सचिन-सचिन से गूंजा स्टेडियम, 'मास्टर' की टीम बनी पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की 'ब्लास्टर

विज्ञापन
Himanshu Joshi

IML 2025 Final, India Masters vs West Indies Masters: लगभग 47,322 दर्शकों की मैदान पर मौजूदगी के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जा रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान विंटेज लारा ने ड्वेन स्मिथ के साथ ओपनिंग करने का फैसला लिया. धवल कुलकर्णी की स्विंग होती गेंदों से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज परेशान लग रहे थे पर स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर वेस्टइंडीज की रनगति बढ़ाई. विनय कुमार ने अच्छे दिख रहे लारा को 6 रन पर पवन नेगी के हाथों कैच आउट करवा दिया, लारा के बाद विलयम पर्किन्स बल्लेबाजी करने आए. 4 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 34 रन था, जब शाबाज़ नदीम को गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिली और मैच में स्पिनर के इस पहले ओवर में अच्छा टर्न दिखाई दिया. नदीम को जल्दी इस शानदार गेंदबाजी का परिणाम भी मिला जब उन्होंने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पर्किन्स को 6 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. 

नदीम की शानदार गेंदबाजी पर तेज़ खेल रहे स्मिथ बोल्ड

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे लेंडल सिमंस अच्छा खेल रहे स्मिथ का साथ निभाने आए, तब वेस्टइंडीज का स्कोर 53 रन था. 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इरफान पठान की पहली गेंद पर ड्वेन स्मिथ ने सीधे शानदार चौका लगाया लेकिन अगले ओवर में वह नदीम की शानदार तीन गेंदे डॉट खेलने के बाद चौथी पर बोल्ड हो गए, स्मिथ ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए. रवि रामपॉल और लेंडल सिमंस पर अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा रहे वेस्टइंडीज को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई. लगातार स्लोअर डाल रहे पठान ने दसवें ओवर में मात्र 5 रन दिए और इस ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन था.

बिन्नी आए रवि गए और फिर मुसीबत में वेस्टइंडीज

11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही रवि रामपॉल को 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, इस ओवर में बिन्नी ने 5 रन ही दिए. दबाव में बल्लेबाजी करने आए चैडविक ने पवन नेगी के अगले ओवर में छक्का लगाकर दबाव हटाने की कोशिश तो करी पर अगली गेंद पर ही 6 रन पर बोल्ड होने के बाद वह वेस्टइंडीज को 12 ओवर की समाप्ति पर 85 रन पर 5 विकेट के आंकड़े पर छोड़ गए. सेमीफाइनल में श्रीलंका के सामने अर्द्धशतक लगाने वाले दिनेश रामदीन अब सिमंस के साथ पिच पर मौजूद थे, अपनी पारी के 15वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 100 रन पूरे किए. हाथ खोलते सिमंस की वजह से दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अंबाती रायडू ने पठान के इस ओवर में विकेट से सटकर खड़े होने का फैसला लिया पर फिर भी वह इसे वेस्टइंडीज की अब तक की पारी का सबसे महंगा ओवर बनने से नही रोक पाए, पठान ने इस ओवर में 15 रन दिए.

Advertisement

आखिरी ओवरों में धवल के 'highly skilled over'

17वें ओवर में तेज़ी से रन बनाने का मौका देख रहे रामदीन और सिमंस के सामने धवल ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और मात्र 4 रन दिए, कमेंटेटर ने इसे 'highly skilled over' कहा. इरफान के अगले ओवर में सिमंस ने 34 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, इस ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 139 था. धवल ने अपने इस स्पैल में शानदार गेंदबाजी जारी रखी और 19वें ओवर में 5 रन ही दिए. वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर विनय कुमार ने किया, पवन नेगी ने पहली गेंद पर ही जबरदस्त फील्डिंग से एक निश्चित बाउंड्री को रोका और अगली गेंद पर तेज़ खेल रहे सिमंस 57(41) पर बोल्ड हो गए. एश्ले नर्स भी पारी की आखिरी गेंद पर बाउंड्री मारने के प्रयास में बिन्नी के हाथों कैच आउट हो गए और अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 7 विकेट लेकर, उन्हें 148 रन पर रोकने में कामयाब रही.

Advertisement
Advertisement

सचिन सचिन से गूंजता स्टेडियम और थर्ड मैन पर रायडू-सचिन का छक्का

सीरीज़ में 9 विकेट लेने वाले रवि रामपॉल ने रायडू को इंडिया मास्टर्स की पारी की पहली गेंद डाली, इस गेंद ने अच्छा उछाल लिया और कोई रन नही बना. तीसरी गेंद पर रायडू ने दनदनाता चौक्का लगाया, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली गेंद पर ही खाता खोल दिया था और पहले ओवर की समाप्ति पर इंडिया मास्टर्स का स्कोर 7 रन रहा. जेरोमी टेलर के अगले ओवर में मैदान सचिन सचिन की आवाज़ से गूंज रहा था, इस ओवर का अंत रायडू ने थर्ड मैन की तरफ छक्का लगाकर किया. रामपॉल के अगले ओवर में स्लिप हटा दी गई थी और अच्छी शुरुआत के बाद इंडिया का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति पर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 29 रन हो गया. टेलर के अगले ओवर में लगातार चौक्का और छक्का लगाकर रायडू ने दर्शकों में जोश भर दिया. कभी रन आउट से तो कभी कैच आउट होने से बचते सचिन अब तक रायडू की तरह लय में नही लग रहे थे पर टेलर द्वारा फेंके जा रहे पारी के छठे ओवर में सचिन ने अपर कट लगाते थर्ड मैन की तरफ रायडू की तरह ही छक्का लगा दिया, इस ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर 55-0 हो गया था.

Advertisement

सचिन का विकेट फिर एश्ले आए, एश्ले नर्स छाए

मैच इंडिया मास्टर्स की तरफ एकतरफा जाता हुआ दिख रहा था, तभी 8वां ओवर डालने आए टीनो बेस्ट ने 25 रन बनाकर खेल रहे सचिन को चैडविक के हाथों कैच करवाकर दर्शकों को शांत कर दिया. सचिन के बाद गुरकीरत, रायडू का साथ निभाने आए. टीनो बेस्ट द्वारा फेंके जा रहे पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रायडू ने स्कूप लगाते हुए थर्ड मैन की तरफ चौक्का मारा और 34 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर 89 रन था और उसे 60 बॉल पर 60 रन की दरकार थी. 12वें ओवर में एश्ले नर्स गेंदबाजी के लिए आए और आते ही उन्होंने गुरकीरत(14) को चैडविक के हाथों कैच आउट करा दिया, इसके बाद रायडू का साथ निभाने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह आए. 13वां ओवर कर रहे टीनो बेस्ट के ओवर में रायडू ने लगातार दो चौक्के लगाए, इस ओवर के बाद युवराज और टीनो बेस्ट के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली.

जीत की दहलीज पर रायडू और यूसुफ आउट

31 बॉल पर 22 रन की आवश्यकता के साथ इंडिया मास्टर्स पहली बार हो रही इस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग को आसानी के साथ जीतने की तरफ बढ़ रहा था, तभी रायडू(74) एक गलत शॉट खेलकर सुलेमान बेन का शिकार बने और उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए यूसुफ पठान भी खाता खोले बिना ही एश्ले नर्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

स्टूअर्ट बिन्नी और युवराज के मैदान पर रहते इंडिया का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति पर 135-4 था. जीत तक जल्दी पहुंचने के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने सुलेमान बेन के ओवर में दो छक्के लगाए, इसके बाद बिन्नी ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेते इंडिया मास्टर्स को छह विकेट से आसान जीत दिला दी.