मुजफ्फरपुर में भीड़ के बीच युवक और किशोरी की पिटाई, वीडियो वायरल

वीडियो में दो व्यक्ति पहले युवक की डंडे से पिटाई करते हुए फिर किशोरी को बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में दो लोग एक किशोरी और एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में भीड़ के बीच युवक और किशोरी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना कांटी थाना क्षेत्र की बताई गई है. हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. प्रेम-प्रसंग को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों की भीड़ के बीच में युवक व किशोरी घिरी हुई है. दो व्यक्ति पहले युवक की डंडे से पिटाई करते हैं, फिर किशोरी को बुलाकर बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट करते हैं. डंडे से भी उसकी पिटाई की जाती है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक व किशोरी को फोन पर बातचीत करने व कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में देखे जाने के बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया था. इसके बाद सबक सिखाने के लिए दोनों की पिटाई की गई. दोनों को गलती के लिए सामाजिक तौर पर सजा देने की बात वीडियो में कही जा रही है. घटना के दौरान वहां काफी भीड़ जुटी हुई थी.

दोनों के परिजनों को चेतावनी देने के बाद आपसी सहमति से मामले को रफादफा कर दिया गया. वायरल वीडियो चार दिन पहले का बताया गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के संबंध में अनभिज्ञता जताई है.

Featured Video Of The Day
Gaurav Arya On PAK: (R.) मेजर आर्य ने मज़े-मज़े में पाक पत्रकार को खूब सुनाया | India Vs Pakistan
Topics mentioned in this article