बिहार : महिला को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, आरपीएफ जवान की सूझबूझ से बची जान

महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी लेकिन जबतक उसे एहसास हुआ तब तक ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली थी. ऐसे में वह चलती ट्रेन से आनन-फानन में उतरने की कोशिश कर रही थी और तभी वो डिसबैलेंस हो गई और प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक यात्री और आरपीएफ जवान ने उसे खींचकर बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गया:

बिहार के गया जंक्शन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी और तभी वो अनियंत्रित होकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में जाने लगी. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि वहां मौजूद एक यात्री और आरपीएफ जवान ने महिला को खींचकर उसे बाहर निकाल लिया और इससे उसकी जान बच गई. यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. 

महिला की पहचान जहानाबाद जिले के रहने वाली बबीता कुमारी के रूप में हुई है. वह जहानाबाद जिले के रहने वाली है और वह गया जंक्शन से जहानाबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ कर जा रही थी. तभी वह महिला गलत ट्रेन पर चढ़ गई. जैसे ही ट्रेन गया जंक्शन से खुली और तेज रफ्तार पकड़ी तभी महिला को पता चला किया यह ट्रेन कुंभ जाने वाली है. तभी आनन-फानन में महिला चलती ट्रेन से ही उतरने लगी. उतरने के दौरान महिला अनबैलेंस हुई और प्लेटफार्म पर ही गिर गई. गिरने के दौरान वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में जाने लगी लेकिन इस बीच वहां पर मौजूद एक यात्री और आरपीएफ के जवान ने उसे खींचकर बाहर निकाल किया, तब जाकर महिला की जान बची. 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला को प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने इस तरह से बचाया हो. पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बाल-बाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह में गिरने से बचाया गया है. ऐसे में सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक सफर करना चाहिए और चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने या फिर उतरने से बचना चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fruit Exports: खास फलों की खेती करके भारत में तमाम किसान विदेशों में कर रहे हैं करोड़ों का कारोबार?