"बिहार में गई 15 लाख नौकरियां, डबल इंजन सरकार ने बर्बाद किया आने वाला कल" : रोजगार को लेकर बरसे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
पटना:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां गईं तो कई लोगों का अपना कारोबार बंद हो गया. अर्थव्यवस्था का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो, जो महामारी के दौर में प्रभावित नहीं हुआ है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रोजगार और नौकरियों को लेकर मंगलवार को बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विगत एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार खत्म हुए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लोगों से किया नौकरी देने का अपना वादा निभाने में नाकाम रही है.  

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा, "विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा."

तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर हमला

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रोजगार के अलावा बिहार की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर अकसर राज्य की एनडीए सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. बिहार में जातिगत जनगणना कराने की भी वह मुखर रूप से वकालत कर रहे हैं. बिहार सरकार का हिस्सा नीतीश कुमार की पार्टी भी इसके पक्ष में है. हाल ही में बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Balochistan की आज़ादी के लिए कैसे अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं BLA के लड़ाके? NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article