"बहुत गंदा बयान": बेगूसराय फायरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से भड़के तेजस्‍वी यादव

गिरिराज किशोर ने बेगूसराय फायरिंग की घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तेजस्‍वी यादव ने कहा, गिरिराज सिंह को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए
पटना:

बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh)के बयान को लेकर ऐतराज जताया है. तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍हें (गिरिराज को) इस तरह के बयान से बचना चाहिए. गुरुवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में तेजस्‍वी ने कहा, "बहुत गंदा बयान है उन्‍हें ऐसे बयान से बचना चाहिए. केंद्र में दो-दो मंत्रालय उनके प्रभार में हैं और इस तरह का बयान कर रहे तो गलत बात है." अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने कहा, "अगर बीजेपी शासित राज्‍य में अपराध हो रहा तो वहां के सीएम कर रहे हैं क्‍या? गलत बात है, बहुत गंदा बयान है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जा सकता है लेकिन आप कहां जा रहे."

क्‍या आपके कृषि मंत्री नाराज हैं, इस सवाल पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कोई नाराजगी नही हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि सबके कंधे पर जिम्‍मेदारी है और सभी को उसे निभाना है. उन्‍होंने कहा कि हम काम में लगे हुए हैं और जो कमी है उसे दूर करेंगे. नीतीश कुमार जी के नेतृत्‍व में बहुत काम हुआ है, आगे और काम होगा. वे महागठबंधन के नेता हैं. गौरतलब है कि गिरिराज किशोर बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद हैं. बेगूसराय फायरिंग की घटना को लेकर गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.उन्‍होंने फायरिंग की इस घटना को लेकर सीधे तौर पर सीएम नीतीश को ही जिम्‍मेदार ठहरा दिया था.

Advertisement

गिरिराज ने कहा था कि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि पिछले हफ्ते ही बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई थी और अफसरों को कानून व्‍यवस्‍था मजबूत करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद भी बेगूसराय जैसी बड़ी घटना का हो जाना राज्‍य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाता है.

Advertisement

* शराब घोटाले पर AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO
* लखीमपुर खीरी केस : आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी - पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में फिर दमघोंटू हवा, AQI 450 के पार | BREAKING NEWS