लालू यादव के बैडमिंटन खेलने को लेकर CBI की दलील पर तेजस्वी ने दिया जवाब

तेजस्वी यादव ने कहा- क्या यह जरूरी है कि हर बीमार व्यक्ति हर समय अस्पताल के बेड पर लेटा रहे?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो).
पटना:

सीबीआई की इस दलील पर कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव आज कल बैडमिंटन खेल रहे हैं आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि ये जरूरी नहीं कि हर बीमार व्यक्ति हर समय अस्पताल के बेड पर लेटा रहे.

तेजस्वी  यादव ने कहा कि, यह कोर्ट का मामला है और हम कोर्ट में ही जवाब देते हैं. रही बात खेलने की तो कोई इलाज कराकर आता है तो परहेज तो बहुत चीजों से करना होता है. लालू जी की लाइफ लांग दवा चल रही है. वे बैडमिंटन जो खेले हैं, वह प्रापर नहीं खेले हैं. 

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी यही सजेस्ट करता है कि आपको परहेज करना है, हर महीने आपकी जांच होना है. ऐसा तो नहीं है कि बीमार व्यक्ति जितने हैं, सबको अस्पताल में डाल दीजिए. और बीमार व्यक्ति कुछ कर ही नहीं सकता..मतलब यह क्या कोई गलत काम है, परहेज है क्या..खाना, उठना-बैठना, मिलना-जुलना, मीटिंग क्यों नहीं कर सकते हैं?

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article