फटाफट पढ़ें
                                                            Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें विकास और रोजगार पर जोर दिया गया है
- महागठबंधन ने रोजगार, शिक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसान हितैषी योजनाओं को अपने घोषणापत्र में प्रमुखता दी है
- राजग ने हर जिले में औद्योगिक पार्क स्थापित करने और पांच वर्षों में सवा करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र आज जारी कर दिया है. इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है. महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र 28 अक्टूबर को ही जारी कर दिया था तेजस्वी यादव ने गठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि घोषणापत्र की हर बात दिल से लिया गया संकल्प है और इसे पूरा करने के लिए वे हर कीमत चुकाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि दलों और दिलों का संकल्प और प्रण है, एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है. इसके लिए हमें प्रण को प्राण खोकर भी पूरा करना पड़े तो हम अपने प्रण को पूरा करेंगे. जब भी कोई बिहारी ठान लेता है तो उसको पूरा करता है. हम सब लोग नौजवान हैं और बिहार को अव्वल राज्यों में देखना चाहते हैं, विकसित बिहार देखना चाहते हैं.
| किसके लिए क्या | एनडीए का घोषणा पत्र | महागठबंधन का प्रण | 
| रोजगार | एक करोड़ रोजगार देने का वादा | जिस परिवार में नौकरी नहीं, एक सदस्य नौकरी देने का वादा | 
| महिलाओं के लिए | 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा | जीविका दीदियों को 30,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे | 
| रोजगार का रोडमैप | हर जिले में फैक्ट्री औधोगिक पार्क लगाने की योजना | 5साल के कार्यकाल के दौरान सवा करोड़ रोजगार का सृजन | 
| पढ़ने वालों के लिए | गरीब परिवार के लोगों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा | सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती में तेजी और स्कॉलरशिप योजना | 
| हायर एजुकेशन के लिए | एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाएगा | जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना | 
| डेवलपमेंट प्रोजेक्ट | पटना, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 4 नये शहरों में मेट्रो लाने की योजना | 5 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे | 
| किसानों के लिए | किसान सम्मान निधि 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये की जाएगी, सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी | किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी | 
| बिजली बिल में राहत | हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली | हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी | 
| पंचायतों के लिए | एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश | सभी पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी | 
| धर्म के नाम पर | मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकास और विष्णुपद और महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण, बौद्ध एवं गंगा सर्किट का विकास | अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी और वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर रोक लगाई जाएगी | 
महागठबंधन का पूरा घोषणा पत्र
राजग का घोषणा पत्र
Featured Video Of The Day
														                                                        Canada News: कनाडा में भारतीय मूल के एक और कारोबारी की हत्या | Breaking News
                                                    













