12 साल से हम रिलेशन में हैं... तेज प्रताप ने फोटो पोस्ट कर अनुष्का के साथ किया प्यार का इजहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने प्यार की कहानी को सार्वजनिक किया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी पोस्ट की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव.

Tej Pratap Yadav  Girlfriend Anushka Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. तेज प्रताप यादव ने एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. साथ ही बताया कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है. तेज प्रताप ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लिखा, हम दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. प्यार भी करते हैं. इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप यादव ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वो एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. 

तेज प्रताप यादव ने खुद पोस्ट की तस्वीर

तेज प्रताप यादव संग तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम अनुष्का यादव है. इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने ही अपने पोस्ट में दी है. तेज प्रताप यादव ने लिखा- मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 साल से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात रख रहा हूं... तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूँ. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों समझेंगे.

Advertisement

करीब आधे घंटे बाद तेज प्रताप ने डिलीट किया पोस्ट

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर इस पोस्ट के करने के बाद बहुत सारे लोग उन्हें बधाई देने लगे तो कई लोग उन्हें उनकी शादी और उसके बाद चले पारिवारिक विवाद को लेकर सवाल पूछने लगे. करीब आधे घंटे बाद तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

Advertisement

फिर कुछ देर बाद सेम फोटो और मैसेज के साथ दोबारा किया पोस्ट

हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने फिर से वहीं पोस्ट फेसबुक पर किया. सेम तस्वीर और सेम मैसेज के साथ. अब देखना है कि लालू का परिवार तेज प्रताप यादव के इस प्यार को किस तरह अपने परिवार में शामिल करता है. क्योंकि तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या से अनबन के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona