Suryagarha Vidhansabha Seat: सूर्यगढ़ा विधानसभा बनी हॉट सीट, 5 बार के MLA प्रह्लाद यादव ने दिलचस्प बनाई लड़ाई

Suryagarha Vidhansabha Seat: सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर चुनावों के वोटिंग प्रतिशत में लगातार वृद्धि देखी जा चुकी है. साल 2015 में 51.96%, 2019 में 55.14% और 2020 में 56.04% तक वोटिंग हुई थी. बड़ा सवाल यह है कि इस बार यह सीट किसके खाते में जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर कौन जीतेगा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. प्रह्लाद यादव यहां से 5 बार के विधायक हैं.
  • प्रह्लाद यादव ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था, बाद में बागी होकर JDU में शामिल हो गए थे.
  • जेडीयू-बीजेपी के बीच इस सीट को लेकर खींचतान चल रही है, प्रह्लाद यादव के आरजेडी में वापसी के कयास लग रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस बार का मुकाबला यहां दिलचस्प होने वाला है. जेडीयू यह सीट आज तक जीत नहीं सकी है. वहीं बीजेपी यहां पर दो बार 2005 और 2010 में जीत हासिल कर चुकी है. इस सीट पर इस बार का सियासी माहौल भी मौजूदा विधायक प्रह्लाद यादव के आसपास ही घूमता दिख रहा है. दरअसल जेडीयू और बीजेपी में इससीट पर खींचतान चल रही है. कहीं ऐसा न हो कि प्रह्लाद यादव फिर से आरजेडी में चले जाएं. शायद आरजेडी को भी इसी मौके का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- Jamalpur Vidhan Sabha Seat : जमालपुर में इस बार कौन मारेगा बाजी? 2020 में कांग्रेस ने मिटाया था दशकों का सूखा, मुकाबला दिलचस्प है

बीजेपी-JDU के बीच सीट को लेकर तनातनी

बता दें कि  सूर्यगढ़ा सीट पर 2020 में RJD के टिकट पर प्रह्लाद यादव ने चुनाव जीता था. बाद में बागी होकर उन्होंने  एनडीए की सरकार बनाने में मदद की थी. अब जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट की खींचतान के बीच उनके फिर से आरजेडी में शामिल होने के कयास जोरों पर हैं. वहीं कुछ ही समय पहले प्रह्लाद यादव के बेटे का निधन हुआ था, ऐसे में उनको सहानभूति वोट भी मिल सकते हैं.

जन सुराज ने अमित सागर को दिया टिकट

यह विधानसभा क्षेत्र तीन प्रखंडों पिपरिया, सूर्यगढ़ा और चानन से मिलकर बना है. भौगोलिक दृष्टि से सूर्यगढ़ा लखीसराय जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. जन सुराज ने अमित सागर को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस बार कौन मारेगा बाजी, देखना होगा.

ये भी पढ़ें- Khagaria Vidhan Sabha Seat : खगड़िया विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? RJD-JDU में कांटे की टक्कर, जातीय समीकरण के आंकड़े जानें

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर कब कौन जीता?

  • सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 1990 तक कांग्रेस और वाम दलों का दबदबा रहा है.
  • कांग्रेस और सीपीआई दोनों ने इस क्षेत्र में 4-4 बार जीत दर्ज की.
  • 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में यहां आरजेडी के प्रहलाद यादव ने कांग्रेस के रामानंद मंडल को हराकर चुनाव जीता था.
  • प्रहलाद यादव इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सूर्यगढ़ा से कुल 5 बार विधायक का कार्यकाल पूरा किया है.
  • जेडीयू इस सीट पर कभी भी जीत दर्ज नहीं कर सकी, हालांकि, 2005 और 2010 में प्रेम रंजन पटेल ने बीजेपी को इस क्षेत्र में जीत दिलाई थी, जिससे यहां पार्टी की पकड़ बनी.

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर कितने मतदाता?

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में साल 2020 में कुल 329176 रजिस्टर्ड मतदाता थे. 2024 के लोकसभा चुनावों में ये बढ़कर 3,62,004 हो गए. यहां 14.77 प्रतिशत अनुसूचित जाति के वोटर्स, 3.5 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं. लेकिन इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रभाव यादव समुदाय का है. अहीरों की आवादी यहां 25 प्रतिशत से ज्यादा है. चुनावों में ये समुदाय निर्णायक भूमिका निभाता है. यूर्यगढ़ा पूरी तरह से ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है, जहां कोई शहरी वोटर नहीं है.

Advertisement

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर चुनावों के वोटिंग प्रतिशत में लगातार वृद्धि देखी जा चुकी है. साल 2015 में 51.96%, 2019 में 55.14% और 2020 में 56.04% तक वोटिंग हुई थी.

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का इतिहास

सूर्यगढ़ा क्षेत्र का इतिहास कहता है कि यह स्थान 1534 में शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध का स्थल था. इस युद्ध में शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराकर दिल्ली सल्तनत का शासक बनने में सफलता प्राप्त की थी. इसे ‘सूरजगढ़ा का युद्ध' के नाम से जाना जाता है. इतिहास के साथ-साथ इस क्षेत्र का धार्मिक महत्व भी कम नहीं है. माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने पास की एक पहाड़ी पर तीन साल तक तपस्या की थी, जिससे बौद्ध धर्म का भी यहां प्रभाव रहा है.

Advertisement

इनपुट- IANS के साथ

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने भी गोली मारकर दी जान, VIDEO आया सामने