बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. प्रह्लाद यादव यहां से 5 बार के विधायक हैं. प्रह्लाद यादव ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था, बाद में बागी होकर JDU में शामिल हो गए थे. जेडीयू-बीजेपी के बीच इस सीट को लेकर खींचतान चल रही है, प्रह्लाद यादव के आरजेडी में वापसी के कयास लग रहे हैं.