कल रात पिता बना सोनू, आज सुबह रोड एक्सीडेंट में हो गई मौत, नवजात का चेहरा भी न देख सका... मधेपुरा के इस हादसे में बुझ गए 4 घरों के चिराग

शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब मधेपुरा शहर गहरी नींद में था, तभी एक जोरदार धमाके की आवाज से इलाका कांप उठा. हाइवा और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह हाइवा में फंस गई. हाइवा कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे चारों युवक अंदर ही बुरी तरह फंस गए. इस हादसे में चारों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार के मधेपुरा से शनिवार अहले सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यूनिवर्सिटी और बिजली कार्यालय के बीच मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा और कार की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की तीव्रता ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया.

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब शहर गहरी नींद में था, तभी एक जोरदार धमाके की आवाज से इलाका कांप उठा. हाइवा और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह हाइवा में फंस गई. हाइवा कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे चारों युवक अंदर ही बुरी तरह फंस गए.

स्थानीय लोग दौड़ते हुए बाहर निकले. सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- ‘मंजर बहुत भयावह था'

लोगों के अनुसार कार के अंदर का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था. ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक का सिर बाहर की ओर लटक गया था, जबकि बाकी गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हालत में थे.

यह भी पढ़ें- टॉप नक्सल कमांडर पापा राव मुठभेड़ में ढेर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी: सूत्र

मृतकों की पहचान चारों युवक मधेपुरा जिले के रहने वाले थे.

  1. सोनू कुमार, पिता अशोक साह, गुलजारबाग वार्ड 20
  2. साहिल राज, पिता सुबोध साह, मस्जिद चौक वार्ड 13
  3. साजन कुमार, पिता जयप्रकाश यादव, उदाकिशुनगंज
  4. रूपेश कुमार, पिता रामनरेश दास, भर्राही

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाइवा और कार जब्त कर लिए गए हैं, और हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है.

Advertisement

CCTV फुटेज में कैद हादसा

फुटेज में दिखा कि हाइवा मधेपुरा से सिंहेश्वर की ओर जा रहा था, जबकि कार सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर आ रही थी. बिजली कार्यालय के पास कार सीधा हाइवा की चपेट में आ गई. कुछ सेकंड में ही यह भीषण हादसा हो गया.

खुशी से मातम तक- सोनू की मार्मिक कहानी

हादसे ने सोनू कुमार के घर की खुशियां भी छीन लीं. शुक्रवार रात सोनू के घर बेटे का जन्म हुआ था. मिठाई बांटने और भोज की तैयारी चल रही थी. लेकिन सुबह होते ही घर में खुशी की जगह मातम छा गया. सोनू अपने नवजात बेटे को देख भी नहीं सका.

Advertisement

मृतक सोनू के पिता सुबोध साह ने कहा, 'शाम में बेटा कंबल लेकर अस्पताल गया था… पोता हुआ था… सुबह बेटे की मौत की खबर मिल गई. सब खत्म हो गया.'

स्थानीय निवासी ललन मलिक ने बताया, 'टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि लगा घर गिर गया हो… बाहर आए तो देखा कार हाइवा में घुसी हुई है. निकालना मुश्किल था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 125 करोड़ की संपत्ति, कौन हैं मुंबई के सबसे अमीर उम्मीदवार मकरंद, जीता चुनाव, परिवार के 3 लोग विजयी

मृतक सोनू के दोस्त किशोर कुमार ने बताया, 'सोनू ने कहा था- चाचा बन गए हो, मिठाई बांटना. आज मिठाई नहीं… अर्थी उठी है.'

Advertisement

मधेपुरा में शोक की लहर

तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही पर फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. चार घरों के चिराग बुझ गए. एक नवजात अपने पिता को कभी नहीं देख पाएगा.

(मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants पर BJP ने Mamata Banerjee को फिर घेरा! 'अवैध घुसपैठिया वेलकम...' | TMC | Bengal
Topics mentioned in this article