सीवान में दिनदहाड़े लूट से दहशत, ज्वेलरी शॉप लूटने के बाद फायरिंग करते भागे बदमाश, VIDEO

बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम देते हुए दहशत फैला दी. 6 की संख्या में आए बदमाश दुकान लूटने के बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीवान के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट से दहशत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के सीवान जिले में कृष्णा ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े 6 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
  • बदमाशों ने हथियार के बल पर कीमती आभूषण लूटे और भागते समय ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग भी की.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बदमाश बाइक पर फायरिंग करते हुए भागते नजर आ रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीवान:

Siwan Loot Video: बिहार के सीवान जिले से दिनदहाड़े लूट का एक मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को सीवान के टारी बाजार में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट हुई. लूटपाट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. फायरिंग करते हुए बदमाशों के भागने का वीडियो सामने आया है. जिसमें बाइक पर बैठे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस घटना से टारी बाजार के लोगों के साथ-साथ कारोबारियों में खौफ का माहौल भर गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

टारी बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट

मिली जानकारी के अनुसार सीवान के रधुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार में दिनदहाड़े छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फायरिंग करते हुए निकल गए. लूट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. 

6 बदमाश दुकान में आए और हथियार के दम पर लूट लिए आभूषण

कृष्णा ज्वेलर्स के शोरूम में घुसे छह बदमाशों ने दुकानदार को डराते हुए कीमती आभूषण लूट लिए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. 

लूट वाली दुकान में छानबीन के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी.

फायरिंग करते हुए भागते बदमाशों का वीडियो वायरल

इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया. बदमाशों की फायरिंग और फरार होने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही सीवान एसपी मनोज तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. 

एसपी बोले- एक बदमाश गिरफ्तार, जांच जारी

एसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. घटना के बाद बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है.

Featured Video Of The Day
Sambhaji Nagar से गिरफ्तार एक संदिग्ध, फोन में Pakistani नंबर..Blast वाले दिन Delhi में थी महिला
Topics mentioned in this article