बिहार: शिखर, विमल और सर पान मसाले पर भी लगा बैन, 12 तरह के मसालों पर पहले हो चुकी है कार्रवाई

बिहार में पान मसाला बैन होने की सूची में तीन और ब्रांडों को शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिखर, विमल और सर पान मसाले पर भी लगा बैन
  • 12 तरह के मसालों पर पहले हो चुकी है कार्रवाई
  • कुल 15 तरह के पान मसालों पर लगा बैन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
बिहार:

शिखर पान मसाला, विमल पान मसाला और सर पान मसाला पर भी सोमवार से खाद्य संरक्षा आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है. पान मसाला बैन होने की सूची में इन तीन ब्रांडों को भी शामिल किया गया है. खाद्य संरक्षा आयुक्त संजय कुमार इस मामले में आदेश जारी कर चुके हैं. आदेश में कहा गया है कि अगस्त में तीन और पान मसालों के नमूनों की जांच की गई थी जिसमें मैगनीशियम कार्बोनेट पाया गया. इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है. बता दें कि शुक्रवार को सरकार ने 12 तरह के पान मसालों पर बैन लगाया था. अब तक कुल 15 तरह के पान मसालों पर बैन लगाया जा चुका है. 

बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर पान मसाला पर भी शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया गया था. फिलहाल यह प्रतिबंध एक साल के लिए लगाया गया है. बिहार के खाद्य संरक्षा आयुक्त संजय कुमार ने शुक्रवार को कहा था, "कुल 12 पान मसाला कंपनियों पर पूरे राज्य में 30 अगस्त से एक वर्ष की अवधि तक पैकेट या खुले रूप में विनिर्माण, भंडारण, परिवहन, प्रदर्शन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है." 

बिहार में शराबबंदी के बाद अब पान मसाला पर भी लगा प्रतिबंध

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुसार राज्य सरकार अपने लोगों को पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊंचा करने और जन स्वास्थ्य के सुधार करने हेतु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थो के उपभोग को प्रतिबंधित कर सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC का ऐतिहासिक फैसला, SC/ST Workers को 15% और 7.5% आरक्षण, CJI गवई ने लागू किया 200-पॉइंट रोस्टर
Topics mentioned in this article