'अभी शादी नहीं और सुहागरात किसके साथ?' बिहार CM फेस पर रोहिणी आचार्या का अजीबोगरीब बयान

शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने सीएम फेस पर एक ऐसा बयान दिया, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी शादी की बात ही नहीं चली है और यहां चर्चा सुहागरात की..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अजीब बयान दिया है.
  • उन्होंने कहा कि अभी मतदाता अधिकार यात्रा चल रही है, शादी और सुहागरात की चिंता करना सही नहीं है.
  • रोहिणी ने नीतीश कुमार की सरकार पर तेजस्वी यादव की घोषणाओं की नकल करने और लागू करने का आरोप लगाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आरा (बिहार):

Bihar CM Face: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या भी शामिल हुई हैं. इस बीच, उन्होंने इंडिया ब्लॉक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी शादी नहीं है, सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा, इसकी चिंता है. उन्होंने कहा कि जो जरूरी है, वही पहले होगा. ‎

‎दरअसल, उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई चल रही है. अभी शादी की बात ही नहीं चल रही है और सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा, उसकी चर्चा हो रही है. जो ज्यादा ज़रूरी है, उसकी बात नहीं होगी. ‎

‎इस दौरान, उन्होंने आगे नीतीश कुमार की सरकार पर तेजस्वी यादव की घोषणाओं को नकल करके लागू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आज उन्हें नौकरी और रोजगार दिखाई पड़ने लगे हैं, पहले कहां थे? इन लोगों ने बिहार में एक सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगाई है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सारण में जो कुछ भी है, वह लालू यादव और तेजस्वी यादव का किया हुआ है. प्रधानमंत्री हर बार चुनाव में बोलकर जाते हैं, लेकिन कुछ होता नहीं है. जब तेजस्वी यादव ने घोषणाएं की, तब ये लोग उसी का कॉपी-पेस्ट कर योजना लागू कर रहे हैं. ‎

‎रोहिणी आचार्या पिछले लोकसभा चुनाव में सारण से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्हें भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने पराजित किया था. रोहिणी आचार्या ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा का सफाया तय है. उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा तो संस्कारी पार्टी है. वह लाठी डंडे भी संस्कार के साथ चलाती है. ‎

यह भी पढ़ें - बिहार को चाहिए ओरिजनल CM... राहुल-अखिलेश के सामने तेजस्वी ने खुद को बताया मुख्यमंत्री उम्मीदवार

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon