RLSP JDU Merger: जेडीयू में हुआ रालोसपा का विलय, उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश खेमे में वापसी

रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जनता दल यूनाइटेड में विलय प्रक्रिया पूरी हो गई. इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा की जेडीयू में वापसी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RLSP JD U Merger: जेडीयू में विलय हुई कुशवाहा की रालोसपा
पटना:

RLSP JDU Merger: रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) की जनता दल यूनाइटेड ( Janta Dal United) में विलय प्रक्रिया पूरी हो गई. इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की जेडीयू में वापसी हो गई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. उन्होंने  उपेन्द्र कुशवाहा को जनता दल राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष घोषित किया. इस विलय़ की सुगबुगाहट पिछले कुछ महीनों से सुनाई दे रही थीं. हालांकि शुरू में कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इस पर उठ रहे सवालों का जवाब देने से बचते रहे. लेकिन आज की सियासी गतिविधि के बाद बिहार की राजनीति में इन अटकलों पर विराम लग गया. इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में शुक्रवार को फूट जानकारी सामने आई थी. 

Read Also: उपेंद्र कुशवाहा की जनता दल यूनाटेड में वापसी करवाकर क्या संदेश देना चाहते हैं नीतीश कुमार

पार्टी के विलय पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा. देश और राज्य की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग JDU के साथ मिलकर काम करेंगे.  

Read Also: तेजस्वी ने अब नीतीश कुमार को कहा असली शराब माफिया, की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

शुक्रवार को रालोसपा के 30 से अधिक राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये थे. रालोसपा की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी की बैठकें शुरू होने से महज एक दिन पहले इस घटनाक्रम ने पार्टी को खासा नुकसान पहुंचाया है. रालोसपा छोड़ने वाले 35 सदस्यों में से अधिकतर बिहार और पड़ोसी सूबे झारखंड के राज्य स्तर के पदाधिकारी हैं. इनमें से अधिकतर पदाधिकारी मुंगेर और पटना जिले से हैं, शिक्षा जैसे मुद्दों पर पिछले कुछ वर्षों में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ RLSP के विरोध को याद करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा, "शायद कुशवाहा के विचार अब अचानक बदल गए हैं."

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article