'समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में संदिग्धों की एंट्री': RJD के आरोपों पर EC ने दिया ये जवाब

RJD ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर स्ट्रांग रूम का एक वीडियो साझा करते हुए चुनाव आयोग (EC) पर सीधे सवाल खड़े किए हैं. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने गड़बड़ी की अफवाह का खंडन करते हुए आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम के बाहर तकनीकी खराबी दूर करने के लिए एनआईसी और बीएसएनएल के अधिकारी काम कर रहे थे.
  • किसी अभिकर्त्ता ने मरम्मत कार्य का लाइव डिस्प्ले रिकॉर्ड कर स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
  • राजद ने वीडियो को साझा कर चुनाव आयोग पर संदिग्ध व्यक्तियों के घुसने का आरोप लगाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर शनिवार को बेवकास्टिंग में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए एनआईसी और बीएसएनएल के अधिकारी कार्य कर रहे थे. यह मरम्मत कार्य कॉलेज के बाहर अभिकर्त्ता कक्ष में डिस्प्ले पर लाइव प्रसारित हो रहा था. इसी दौरान, किसी अभिकर्त्ता ने मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग कर ली और मोहिउद्दीननगर विधानसभा स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

RJD ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक और एक्स (X) अकाउंट पर साझा कर दिया, जिससे यह अफवाह तेजी से फैली. अफवाह की खबर मिलते ही मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी इज्या यादव आनन-फानन में स्ट्रांग रूम पहुंचीं. हालांकि, एनआईसी के डीआईओ मनीष कृष्णा ने उन्हें बताया कि केवल टेक्निकल फॉल्ट को दूर किया जा रहा था और उन्हें अभिकर्त्ता के वीडियो के कारण भ्रम हुआ था. पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद प्रत्याशी वहां से रवाना हो गईं.

इस पूरे मामले को लेकर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने गड़बड़ी की अफवाह का खंडन करते हुए आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की है.

हनार विधानसभा सीट का डिस्प्ले टाइमआउट मुद्दा
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के एजेंट्स हेतु स्थापित मॉनिटरिंग जोन में कुल 5 विधानसभा क्षेत्रों के लाइव सीसीटीवी फीड प्रदर्शित हो रहे थे. इसी क्रम में, महनार सीट का फीड कुछ क्षणों के लिए ऑटो-टाइमआउट फीचर की वजह से ब्लैंक हो गया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर मात्र 4-5 मिनट में सिस्टम रीस्टार्ट किया और डिस्प्ले सामान्य हो गया. उल्लेखनीय है कि मुख्य कंट्रोल यूनिट में महनार का फीड निरंतर सक्रिय रहा, बिना किसी व्यवधान के.
 

Advertisement

पिकअप वैन की गतिविधि पर आधिकारिक खंडन
स्ट्रांग रूम परिसर में मध्यरात्रि के आसपास एक पिकअप वैन के प्रवेश-निकास संबंधी अफवाहों पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच कराई. जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन सुरक्षा बलों के लिए कंबल, रात्रि भोजन तथा अन्य लॉजिस्टिक सामग्री पहुंचाने हेतु अधिकृत था. वैन ने मात्र 12-15 मिनट में सामान अनलोड कर परिसर से बाहर निकल लिया. हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम एक शैक्षणिक परिसर में अवस्थित है, जहां आयोग ने केंद्रीय बलों सहित त्रि-स्तरीय घेराबंदी लागू की हुई है, जिसमें वीडियो सर्विलांस भी शामिल है.

कहां से शुरू हुआ था विवाद

RJD ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर स्ट्रांग रूम का एक वीडियो साझा करते हुए चुनाव आयोग (EC) पर सीधे सवाल खड़े किए हैं. राजद ने आरोप लगाया कि "समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध" लोग दिखाई दिए. पार्टी ने चुनाव आयोग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए पूछा कि ब्रजगृह (स्ट्रांग रूम) के अंदर ये संदिग्ध व्यक्ति कौन थे और उनका क्या काम था. राजद ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 'जागते रहने और सतर्क रहने' का आह्वान करते हुए आगे आरोप लगाया कि एक "बाहरी वोट डकैत" बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर कुछ "बिहार विरोधी लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से वोट चोरी करना चाहता है".

Advertisement

आरजेडी ने एक्स पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा! चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए! आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है! #VoteChori के हथकंडे बंद कीजिए!.'

Advertisement

अविनाश कुमार 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Yogi का 'बुलडोजर' वार,Helicopter में फिर अटके चिराग! Bharat Ki Baat Batata Hoon