NDTV EXCLUSIVE: RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटेंगे लालू प्रसाद यादव, जगदानंद सिंह लेंगे उनकी जगह

जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान देने से राजद ने एक तरह से अगडी जातियों यानी राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ समाज को ये संदेश देने की कोशीश करेगी कि वो उनके लिए भी जगह और सम्मान बनाए रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे लालू प्रसाद यादव
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में भले अभी कुछ महीनों का वक्त हो लेकिन सूबे में सियासी पारा अभी से ही चढ़ने लगा है. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है. इस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी(रामविलास) जैसी बड़ी पार्टियों ने अभी से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आरजेडी में तो इस चुनाव को लेकर बैठकों को दौर भी जारी है. NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पार्टी चुनाव से पहले अपने बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में दिख रही है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही लालू प्रसाद यादव राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हट सकते हैं  और उनकी जगह ले सकते हैं उनके पुराने मित्र एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह.

जगदानंद सिंह राजपूत जाति से आते हैं एवं अगड़ी समाज में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है .ईमानदार छवि के जगतानंद सिंह एक कड़क अनुशासन वाले राजनेता माने जाते हैं और जब प्रदेश अध्यक्ष की कमान उन्होंने संभाली थी तो पार्टी को काफी अनुशासित करने की कोशिश की थी . हालांकि उनके द्वारा उठाए गए कठोर कदमों एवं निर्णयों से पार्टी में एक बड़े तबके में नाराजगी भी हुई थी,  जिसमें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप भी शामिल हैं.

Advertisement

 तेज प्रताप ने खुले मंच से जगदानंद सिंह द्वारा लिए गए कई कठोर निर्णयों का विरोध किया था,  लेकिन उसके बावजूद भी तेजस्वी एवं लालू प्रसाद यादव ने जगदानंद सिंह पर अपना विश्वास बनायें रखा उन्हें पार्टी की कमान सौंपी रखी लेकिन जब जगदानंद सिंह ने खुद ये इच्छा जाहिर की कि वे प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं, तब  पार्टी ने लालू के पुराने सहयोगी मग्नीलाल मंडल का चयन किया जो कि अति पिछड़ा जाति से आते हैं एवं पार्टी को यह उम्मीद है कि मदनी लाल मंडल के आने से अति पिछड़ा वोटरों में उनकी पैठ बढ़ेगी और राजद के वोट में मुस्लिम और यादव के अलावा अति पिछड़ा वोट भी बड़ी संख्या में जुड़ सकता है . 

वहीं, जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान देने से राजद ने एक तरह से अगडी जातियों यानी राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ समाज को ये संदेश देने की कोशीश करेगी कि वो उनके लिए भी जगह और सम्मान बनाए रखेगी. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक जगदानंद सिंह को कमान देने की घोषणा जल्द की जा सकती है. हालांकि राजद की तरफ से ऐसी कोई अधिकारिक या अनौपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी के हमारे विश्वस्त  सूत्र बता रहे हैं कि जगतसिंह को पदभार के लिए राजी कर लिया गया है ताकि वो चुनाव प्रचार के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैदान में उतरे एवं लालू प्रसाद यादव को रोज रोज के चुनाव प्रचार से आराम दिया जा सके,  उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ लेकर निकले 3 यार, चले भोले के दरबार..देखें दोस्तों की मजेदार यात्रा | NDTV
Topics mentioned in this article