राबड़ी देवी खाली कर रहीं 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास, 2006 से था लालू परिवार का ठिकाना

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पता अब बदलने वाला है. पटना में सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड को वो खाली कर रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राबड़ी देवी को आवास खाली करने का नोटिस मिला था. यह सालों से लालू परिवार का मुख्य ठिकाना हुआ करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rabri Devi Bunglaw
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • राबड़ी को पिछले महीने 39 होर्डिंग रोड पर नया आवास विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष के रूप में आवंटित किया गया था.
  • 10 सर्कुलर रोड लालू परिवार का 2006 से मुख्य आवास रहा है, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह करीब 3 से 4 गाड़ियां आवास परिसर में दाखिल हुईं, जिनसे गमले, पौधे और अन्य सामान बाहर शिफ्ट किया गया. फिलहाल पूरा सामान कब तक शिफ्ट हो पाएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.पिछले महीने ही राबड़ी देवी को 39 होर्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया गया था. उन्हें यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते दिया गया है. इसके बावजूद, राबड़ी देवी अभी भी 10 सर्कुलर रोड में ही रह रही थीं. अब आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके नए आवास में शिफ्टिंग पूरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं, लिट्ठी-चोखा पार्टी से क्यों दूर रहे तीन विधायक?

2006 से इस घर में रह रहा लालू परिवार

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राबड़ी देवी को आवास खाली करने का नोटिस मिला था. यह सालों से लालू परिवार का मुख्य ठिकाना हुआ करता था. 10 सर्कुलर रोड, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है, लालू परिवार का 2006 से ठिकाना था. 

यह भी पढ़ें- 'हमें भरोसे पर खरा उतरना है', BLA2 और मंडल कोर कमिटी की बैठक में बोले नितिन नबीन

बंगला खाली करने के नोटिस पर मचा बबाल

गौरतलब है कि जब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने का नोटिस मिला था तो इस पर जमकर सियासत हुई थी. आरजेडी ने साफ ऐलान किया था कि राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पटना के 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला किसी कीमत पर खाली नहीं करेंगी. आजरेडी के बिहार चीफ मगनीलाल मंडल ने कहा था कि इसके लिए चाहे जो भी करना होगा हम करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Bhairav Battalions: भारत की 'भैरव' बटालियन कैसे बनेगी पाकिस्तान का काल?
Topics mentioned in this article