लालू-राबड़ी को बारिश से बचाने के लिये छाता लिये दिखे पुलिसकर्मी, भाजपा ने की आलोचना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘कम से कम लालू प्रसाद के पास वोट का आधार है. नीतीश कुमार के पास वह भी नहीं है. वह राजद की बैसाखी के सहारे सत्ता में टिके हुए हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
लालू प्रसाद यादव को घेरने की कोशिश कर रही भाजपा पर राजद ने पलटवार किया है. (फाइल)
पटना:

बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता और माता क्रमशः लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी इन दिनों अपने गृह जिले गोपालगंज में हैं. एक वीडियो फुटेज में बुजुर्ग दंपती को उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें बारिश से बचाने के लिए उनके सिर पर छाता लगा कर ले जाते दिख रहे हैं. 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, लालू प्रसाद को पंजीकृत अपराधी कहती थी, लेकिन अब राजद सुप्रीमो उनके लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं. मुझे पता चला है कि पुलिस उपाधीक्षक उनके सिर पर छाता लगाए चल रहे थे. अब उनकी सेवा करने की बारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की भी हो सकती है.''

यह पूछे जाने पर प्रसाद ने यह दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया'' से चुनाव हार जायेंगे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें (प्रसाद) खुद के बारे में गौर करना चाहिए. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है और वह ग्राम पंचायत के लिए भी चुनाव नहीं लड़ सकते.''

उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम लालू प्रसाद के पास वोट का आधार है. नीतीश कुमार के पास वह भी नहीं है. वह राजद की बैसाखी के सहारे सत्ता में टिके हुए हैं. यही कारण है कि वह बेशर्मी से अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से समझौता कर रहे हैं.''

नीतीश कुमार ने भाजपा पर उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पिछले साल राजग से नाता तोड़ लिया था. 

प्रसाद के सिर पर छाता लेकर चलने वाले हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनुराग कुमार ने इस घटना पर नकारात्मक रिपोर्ट पर अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘अच्छी भावना '' से ऐसा किया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं छाता लेकर जा रहा था क्योंकि भारी बारिश हो रही थी और मुझे अपने हथियार की सुरक्षा करनी थी. हम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार घटनास्थल पर थे कि आगंतुकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए.''

विवाद के बारे में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वह (प्रसाद) एक वृद्ध व्यक्ति थे, जिन्हें स्पष्ट रूप से भारी बारिश में चलने में कठिनाई हो रही थी. इसलिए मैंने वह किया जो मुझे मानवीय आधार पर करना चाहिए था. मैंने अच्छी भावना से ऐसा किया.''

Advertisement

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. पार्टी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, उन्हें मिले सुरक्षा कवर में कुछ भी अनियमित नहीं था.''

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों ने जो किया वह कुछ ऐसा था जो कोई भी मानवीय विचार से किसी बीमार, बुजुर्ग व्यक्ति के लिए कर सकता था। भाजपा हमेशा ओछी राजनीति में लगी रही है. ऐसा लगता है कि इसने बुनियादी शालीनता छोड़ दी है.''

Advertisement

प्रसाद और राबड़ी देवी ने अपने पैतृक गांव में पुराने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जहां वे कई वर्षों के बाद गए हैं. 

दोनों नेताओं ने राजद सुप्रीमो की मां की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के अलावा थावे इलाके के एक प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. 

Advertisement

बड़ी संख्या में महिलाओं समेत स्थानीय निवासियों ने सरकार से अपनी शिकायतों के बारे में राबड़ी देवी को याचिकाएं सौंपीं. उन्होंने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

ये भी पढ़ें :

* राबड़ी देवी के साथ साढ़े तीन साल बाद अपने पैतृक जिला गोपालगंज पहुंचे RJD अध्यक्ष लालू यादव
* चारा घोटाला मामला : CBI की याचिका पर लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब
* JDU ने फिर किया लालू यादव का बचाव, ललन सिंह ने कहा- जान बूझकर तंग किया जा रहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
संविधान के 75 साल के जश्न के मौके पर 3 खबरें आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगी
Topics mentioned in this article