आलू के आड़ में पंजाब से बिहार लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने की जब्त  

तलाशी के दौरान पुलिस हैरान रह गई, जब ट्रक से 387 कार्टन शराब बरामद हुई. शराब को पंजाब से आलू के बोरों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में आलू में छिपाकर पंजाब से लाई जा रही शराब जब्त की गई है. पुलिस ने दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कार्रवाई करते हुए 387 कार्टन शराब पकड़ी. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर अलग-अलग तरीके अपनाकर अपनी चालबाजी दिखा रहे हैं. कभी ट्रैक्टर-ट्रॉली, कभी एंबुलेंस, तो कभी टूरिस्ट बस का इस्तेमाल कर शराब की खेप लाई जा रही है, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे. मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आलू के अंदर शराब छिपाकर ला रहे एक ट्रक को जब्त किया है.

तलाशी के दौरान पुलिस हैरान रह गई, जब ट्रक से 387 कार्टन शराब बरामद हुई. शराब को पंजाब से आलू के बोरों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था, जिसे नए साल में खपाने की योजना थी. पुलिस को देखते ही मौके से शराब तस्कर फरार हो गया.

नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने छापेमारी की और शराब से भरा ट्रक जब्त किया. शराब को बड़ी चालाकी से आलू के बोरों के बीच छिपाकर रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को यूपी से ट्रैक किया था. जब ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया, तो ड्राइवर और तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को कैसे बनाया बंधक? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon