LJP में टूट: पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया

लोकजनशक्ति पार्टी में फूटे बगावती बिगुल के बीच पशुपति कुमार पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) संसदीय दल का नेता चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
LJP के 6 में से 5 सांसदों ने पशुपति पारस को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना है
पटना:

लोकजनशक्ति पार्टी में फूटे बगावती बिगुल के बीच पशुपति कुमार पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस संबंध में कल (रविवार) दिल्ली में संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में फैसला लिया गय़ा कि पार्टी के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव जरूरी है. इसके बाद वहां मौजूद सभी नेताओं ने यह तय किया कि पशुपति कुमार पारस पार्टी के संसदीय़ दल (लोकसभा) के नेता होंगे. इसके अलावा चौधरी महबूब अली कैसर को उपनेता चुना गया. चंदन सिंह को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया और यह सूचना लोकसभा स्पीकर को भी दी जा चुकी है. 

Read Also: 'जो बोइएगा वही पाइएगा...' , लोक जनशक्ति पार्टी की टूट पर JDU की तीखी प्रतिक्रिया

पारस के पत्रकारों से बात करने के बाद चिराग पासवान राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके चाचा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचेय कार में कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। हालांकि पारस वहां मौजूद नहीं थे। पासवान के रिश्ते के भाई एवं सांसद प्रिंस राज भी इसी आवास में रहते हैं. सूत्रों ने बताया कि असंतुष्ट LJP सांसदों में प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीना देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं, जो चिराग के काम करने के तरीके से नाखुश हैं. 2020 में पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा का कार्यभार संभालने वाले चिराग अब पार्टी में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. 

Read Also: बिहार का सियासी ड्रामा : नहीं हुई 'बागी चाचा' से मुलाकात, पौने दो घंटे इंतजार कर घर लौटे चिराग पासवान

Advertisement

उनके करीबी सूत्रों ने जनता दल (यूनाइटेड) को इस बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पार्टी लंबे समय से लोजपा अध्यक्ष को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जाने के चिराग के फैसले से सत्ताधारी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा था. 

Advertisement

इनपुट एजेंसी भाषा से भी

पार्टी तोड़ी नहीं बचाई : LJP में फूट पर पशुपति पारस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe