"नहीं आ पाएंगे मां, ड्यूटी है..." : छठ में घर नहीं जा पाए बिहार पुलिस के कांस्टेबल का छलका दर्द

वायरल वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल का नाम अजय कुमार सिंह है, जो किशनगंज के एसपी ऑफिस में कार्यरत है. कांस्टेबल मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के रानीपुर का रहने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरे दिन है. (स्क्रीनग्रैब)
पटना:

बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल का अपनी मां के साथ मोबाइल पर दर्दभरी बातचीत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फ़ोन पर कांस्टेबल अपनी मां को बता रहा है कि छठ पूजा में ड्यूटी लग जाने की वजह से वो इस बार पूजा में घर नहीं आ पाएगा. 

वीडियो में कांस्टेबल अपनी मां से ये बोलते हुए दिख रहा है कि आपलोग छठ पूजा करों, मैं नहीं आ पाऊंगा. मेरी ड्यूटी लग गई है. छुट्टी नहीं मिली. मन दुखी हो गया है." यह कहकर वो फोन रखता है और रो पड़ता है. 

वायरल वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल का नाम अजय कुमार सिंह है, जो किशनगंज के एसपी ऑफिस में कार्यरत है. कांस्टेबल मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के रानीपुर का रहने वाला है. 

बता दें कि लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरे दिन है. तीसरे व्रतियों समेक अन्य श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य की आराधना की और उन्हें अर्घ्य अर्पित किया. अब कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस अनुष्ठान के साथ ही चार दिवसीय महापर्व समाप्त हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें -
-- 'जेल में ऐश की जिंदगी जी रहे सत्येंद्र जैन, सुपरिटेंडेंट रखते हैं इनका ख्याल' : ED की कोर्ट में शिकायत
-- 'उनकी नियत खराब है' : गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article