भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार CM नीतीश ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, कुमार ने राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जांच के क्रम में स्टेशन परिसर में यात्री भी सहयोग करते देखेंय
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है. लेकिन जारी तनाव को देखते हुए सभी विभाग को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे रहने के कारण सीमांचल को रेड ज़ोन में रखा गया है. शनिवार को खुद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को एहतियात बरतने का निर्देश दिया. इसी क्रम में कटिहार रेल मंडल के द्वारा भी एहतियातन सघन अभियान चलाया जा रहा है. ख़ुद रेल एसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में समय-समय पर सघन अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है. तलाशी में रेलवे सुरक्षा बल समेत  डॉग स्क्वायड , मेटल डिटेक्टर और स्कैनर की भी सहायता ली जा रही है.

जांच के क्रम में स्टेशन परिसर में यात्री भी सहयोग करते देखें गए. रेल एसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन समेत सभी सीमावर्ती वाले रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की संदेह उतपन्न पर त्वरित कारवाई किया जा सकें. बता दें राज्य की नेपाल से लगी लंबी सीमा है, जो कहीं-कहीं से खुली है. इसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठिये भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए करते रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article