पासवान परिवार के विवाद में नया मोड़, बढ़ेगी चिराग की मुश्किलें; रामविलास की पहली पत्नी ने इन लोगों पर दर्ज कराई FIR

Ramvilas Paswan Family Dispute: रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी और चिराग पासवान.

Ramvilas Paswan Family Dispute: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर शुरू हुए विवाद में अब एक नया मोड़ आया है. इस नए मोड़ से रामविलास पासवान के बेटे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ने की बात कही जा रही है. दरअसल रामविलास पासवान के परिवार में मचे विवाद की शुरुआत तब हुई जब चिराग पासवान की बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है. 

रामविलास पासवान ने की दो शादी

दरअसल रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी. बताया गया कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया. 

इस मामले के बाद राजकुमारी देवी आहत हैं. राजकुमारी कहती हैं कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं. हम एक शब्द नहीं बोले हैं. अब हम बंटवारा चाहते हैं. मेरा जितना है, वह दे दें.

Advertisement

रामविलास पासवान की पहली पत्नी के आवेदन पर केस

इस विवाद में बुधवार को रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. राजकुमारी देवी की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी सहित इनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

चिराग की सौतेली मां ने अपनी जान को बताया खतरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने इस पूरे विवाद पर बुधवार को शोभा देवी, सुनैना देवी से अपनी जान का खतरा है. पुलिस का कहना है कि मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है. इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. 

Advertisement

पासवान परिवार के विवाद से चिराग की मुश्किलें कैसे बढ़ी

अब इस मामले में चिराग की मुश्किलें बढ़ने की बात भी कही जा रही है. वह इसलिए क्योंकि रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि तीन हिस्सा में से एक हिस्सा मुझे चाहिए. मेरा जो हिस्सा है, वो कम हो या ज्यादा हो मुझे दे दीजिए. खेत-पथार जो हो सब में हिस्सा चाहिए. यह हिस्सा मुझे शहरबन्नी से लेकर खगड़िया, पटना से लेकर दिल्ली तक चाहिए. जो संपत्ति है, सब में एक हिस्सा चाहिए. 

Advertisement

चिराग के कब्जे वाली जमीन घटेगी

अब इस मामले में जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार रामविलास पासवान की ज्यादातर संपत्ति अभी चिराग पासवान के कब्जे में है. सभी की देखरेख वही करते है. अब जब रामविलास पासवान की सभी संपत्तियों से उनकी पहली पत्नी एक तिहाई हिस्सा लेंगी तो स्वभाविक है कि चिराग के कब्जे वाली जमीन से घटेगी. 

यह भी पढ़ें - चिराग पासवान की मां और उनकी देवरानी में हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगा दिया ताला

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Waqf Amendment Bil | Donald Trump Tariff News