बिहार : नालंदा जिला प्रशासन ने कबूला- जहरीली शराब से हुई 11 मौतें, 6 FIR दर्ज; 5 गिरफ्तार

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि अब तक जहरीली शराब कांड में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार, सभी के पेट से शराब की गंध आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नालंदा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने (Nalanda Hooch Disaster) से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक बीमारी से मौत का दावा करने वाले जिला और पुलिस प्रशासन को कबूल करना पड़ा कि सभी लोगों की मौत शराब पीने से हुई है. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने इसी मोहल्ले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातों की जानकारी दी. 

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि अब तक जहरीली शराब कांड में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार, सभी के पेट से शराब की गंध आ रही थी. इसके बावजूद सभी का विसरा जांच के लिए पटना भेजा गया है. अब तक इलाके में कंबिंग ऑपरेशन चला कर देसी व विदेशी शराब व शराब बनाने के उपकरण को बरामद करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि सोहसराय थाना में  6 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. उत्पाद विभाग की क्या भूमिका है इसका स्पष्टीकरण पूछा गया है. आगे भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. 

READ ALSO: 'जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई, क्या उनके परिजनों को जेल भेजेंगे' : बिहार BJP अध्यक्ष का नीतीश सरकार से सवाल

उन्होंने बताया कि इस इलाके में ऐसे कई घरों का निर्माण किया गया है, जो देखने से अवैध मालूम होते हैं. इसकी जांच कर यहां से हटने का नोटिस किया जाएगा नहीं तो जबरन हटाया जाएगा. 

READ ALSO: नशे में धुत शख्स ने पिता को बेरहमी से पीटा, फिर कड़कड़ाती ठंड में घर से कर दिया बाहर, हो गई मौत

Advertisement

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यह घटना जहरीली शराब के सेवन से उत्तरी बिहार के चार जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत के करीब दो महीने बाद हुई है. 

शराब पीने के आरोप में JDU पंचायत अध्‍यक्ष सहित 4 गिरफ्तार, नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP
Topics mentioned in this article