मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची पवन एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई के लिए हुआ रवाना

मुजफ्फरपुर की शाही लीची को अलग अलग देश में भी भेजा जाता है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची मुजफ्फरपुर स्टेशन से मुंबई के लिए पवन एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया गया है. बारिश होने के बाद शाही लीची मार्केट में आ गई है. अपनी मिठास के लिए विश्व प्रसिद्ध शाही लीची अब वैश्विक बाजार में भी उपलब्ध रहेगी. इसके लिए मुजफ्फरपुर से अलग अलग राज्यों के लिए खेप भेजी जा रही है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में ट्रेन से खेप भेजी जा रही है.

मुजफ्फरपुर की शाही लीची को GI टैग मिल चुका है. गर्मियों में होने वाले इस फल का इंतजार लोग साल भर करते है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को अलग अलग देश में भी भेजा जाता है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जाती है.

हर साल भारतीय रेलवे द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में लीची भेजे जाते है. अन्य राज्यों में इसका बाजार काफी बड़ा है. इससे लीची उत्पादको के लिए काफी मुनाफा होता है. बीते दिनों हुए बारिश के बाद लीची पूरी तरह से पककर तैयार है और अब इसकी पहली खेप मुंबई के लिए रवाना हो गई है.

मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की कसम | Asaduddin Owaisi