प्रेशर लीक होने से पुल के बीच में फंस गई थी ट्रेन, फिर लोको पायलटों ने ऐसे किया ठीक, अब हो रही है तारीफ

साहस का परिचय देते हुुए लोको पालयट ने इंजन के अंदर हो रहे लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए. ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लोको पायलट फिर अपने इंजन के पास सुरक्षित पहुंच गए. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के समस्तीपुर में एक लोको पायलट अपनी साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. समस्तीपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल अचानक ट्रेन रुक गई. जब लोको पायलट ने देखा कि ट्रेन के किसी वॉल्व से एयर प्रेसर लीक हो रहा है और ट्रेन बीच में रुक गई है. लोको पायलट मे अपने साहस का परिचय देते हुुए आगे बढ़ा और ट्रेन के अंदर पुल के नीचे से रेंगते हुए इंजन में हो रहे लीकेज को ठीक करने के लिए निकल पड़े.

साहस का परिचय देते हुुए लोको पालयट ने इंजन के अंदर हो रहे लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए. ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लोको पायलट फिर अपने इंजन के पास सुरक्षित पहुंच गए. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि गाड़ी संख्या 05479 नरकटियागंज ट्रेन बाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच पुल पर पहुंची तो किसी वॉल्व से एयर लीकेज होने लगा और ट्रेन रुक गई. एमआस प्रेशर कम होने से ट्रेन को टैक्शन मिलना बंद हो गया. लेकिन पायलट ने अपनी समझदारी से ट्रेन को ठीक किया और यात्रियों को सुरक्षित लेकर आगे बढ़ गए. अब इस काम के लोको पायलट की खूब तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें:- 
अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ में रहेंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ED की अर्जी पर 25 जून को देगी फैसला

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें