Bihar Assembly Elections 2025 LIVE UPDATES: बिहार विधानसभा चुनावी रण में सेनाएं सज चुकी हैं. योद्धा मैदान में उतर चुके हैं. आज पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. उधर, अमित शाह बिहार में डेरा डाल चुके हैं. तीन दिन वह बिहार में रहेंगे. शुक्रवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और मतगणना 14 नवंबर को होगी. महागठबंधन में गुरुवार को सीटों को बंटवारे को लेकर धूल छटी है, इस कारण आज नामांकन ज्यादा संख्या में होंगे.
बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 38 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.42 करोड़ है, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. लगभग 4 लाख वरिष्ठ नागरिक और लगभग 14,000 मतदाता 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं. जानिए बिहार चुनाव से जुड़ा हर अपडेट...
Bihar Assembly Elections 2025 LIVE UPDATES
गया से प्रेम कुमार के नामांकन में पहुंचे मोहन यादव, कहा- NDA के बलबूते बिहार का हो रहा चहुंमुखी विकास
BJP के स्टार प्रचारकों में शामिल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गया टाउन से BJP प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसी के कारण देश में सच्चे अर्थों में लोकतंत्र सुरक्षित है. एक तरफ चुनावों में भाजपा की अजेय यात्रा जारी हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की विजय यात्रा भी चल रही है. PM मोदी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए गठबंधन के बलबूते ही बिहार का चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की तस्वीर बदली है.
उन्होंने कहा कि आज बिहार से पलायन में कमी आई है. युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. देशभर में किसी को बिहार के युवाओं की क्षमता-योग्यता पर कोई शक नहीं है. डॉ. यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन गया टाउन सीट पर प्रचार अभियान को आगे बढ़ाया. जनसभा को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी संबोधित किया.
जमुई में श्रेयसी सिंह के नामांकन में पहु्ंचे असम के पूर्व सीएम की सुरक्षा में बड़ा चूक
जमुई विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के नामांकन में शामिल होने जमुई पहुंचे असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. हेलीकॉप्टर लैंडिंग के 40 मिनट बाद एसपीजी के कमांडो और जिला प्रशासन की पुलिस केकेएम कॉलेज पहुंची. वहीं केकेएम कॉलेज परिसर में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं दिखे.
शंका हुई तो बूथ पर बुर्का उठाकर देखा जाएगा... गिरिराज सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने बुर्का को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग अब बुर्का पर हंगामा करते हैं. बुर्का पर क्यों हंगामा कर रहे हैं यह लोग, कौन सा कानून है. क्या यह इस्लामी कंट्री है?
बेगूसराय सांसद ने आगे कहा कि हमारा देश बाबा साहब के संविधान से चलता है. आधार कार्ड यह लोग वहां दिखाते हैं जब पासपोर्ट बनाना होता है. एयरपोर्ट जाते हैं तो बुर्का उठाकर मुंह दिखाते हैं. लेकिन मतदान केंद्र पर बुर्का उठाने में शर्म आती है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हमें शंका होगा तो हम बुर्का उठवाएंगे.
पढे़ं पूरी खबर - बुर्का उठाकर देखा जाएगा... गिरिराज सिंह के बयान से गरमाई बिहार की राजनीति
मुकेश सहनी बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे
मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर औराई के महागठबंधन उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी के लिए वोट करने की अपील करते हुए एक पोस्ट डाली. जिसमें उन्होंने लिखा- लड़ेंगे और जीतेंगे. औराई विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भोगेंद्र सहनी जी को महागठबंधन से प्रत्याशी घोषित किया गया है. औराई की जनता से अपील है अपने बेटे, अपने भाई भोगेंद्र सहनी जी को भारी मतों से विजयी बनाएं.
मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, बोले- महागठबंधन के लिए प्रचार करूंगा, डिप्टी CM बनना है
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मची रार अब समाप्त होती नजर आ रही है. लेकिन यह रार महागठबंधन के लिए एक प्रमुख सहयोगी की कुर्बानी के बाद हो रही है. दरअसल महागठबंधन के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है.
मुकेश सहनी ने कहा कि हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है. अब मैं अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. मालूम हो कि कांग्रेस ने सहनी को राज्यसभा सीट ऑफर की थी, लेकिन सहनी इस पर राजी नहीं हुए.
उन्होंने कल राहुल गांधी लेटर में लिखा था- वादे के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं। वहीं, सहनी को आज दरभंगा के गौराबौराम सीट से नामांकन भरना था.
नीतीश कुमार से क्यों मिले अमित शाह
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि यह शाह और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार की शिष्टाचार मुलाकात थी. शाह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ, यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास, 1 अणे मार्ग पर उनसे मुलाकात की. बैठक में जद(यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में, 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. कुमार से मुलाकात के बाद शाह सारण में अमनौर और तरैया विधानसभा सीटों पर राजग उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक भाजपा नेता ने बताया कि वह पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा, गृह मंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और गठबंधन सहयोगियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बृहस्पतिवार शाम जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया. अपने बिहार दौरे के दौरान, शाह के कुछ राजग उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले निकाले गए जुलूसों में भी शामिल होने की संभावना है.
'नोट-वोट' का खेल रोकने के लिए चुनाव आयोग की बैठक
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों के प्रमुखों की समिति की बैठक बुलाई है. बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. आगामी बिहार चुनावों के दौरान प्रत्येक कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा सक्रिय और निवारक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समिति उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा गुप्त व्यय को रोकने की रणनीति पर चर्चा करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रभावी कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच आर्थिक अपराधों की खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और सहयोग को भी बेहतर बनाया जा सकेगा. अंतरराज्यीय सीमाओं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जरिए तस्करी के सामान, मादक पदार्थ, शराब और नकली मुद्रा सहित नकदी की आवाजाही को रोकने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगती है. बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी. (इनपुट्स भाषा)
बिहार में आयाराम गयाराम जारी... RJD छोड़ा PK के हुए सरफराज आलम
लोकसभा के पूर्व सदस्य और बिहार विधानसभा की जोकीहाट सीट से चार बार के विधायक रहे सरफराज आलम गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. आलम सीमांचल क्षेत्र के दिवंगत राजद नेता तस्लीम उद्दीन के बेटे हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होने के बाद आलम ने कहा, ‘मैं जन सुराज को सलाम करता हूं, जिसने संस्थापक प्रशांत किशोर के दृष्टिकोण के तहत बिहार को बदलने का संकल्प लिया है.’ उन्होंने कहा कि यह मंच उन्हें सीमांचल के लोगों के लिए लड़ने के लिए अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर देगा. पूर्व राजद नेता ने संवाददाताओं से कहा कि वह लंबे समय से घुटन महसूस कर रहे थे. जन सुराज पार्टी में आलम का स्वागत करते हुए किशोर ने कहा कि उनके शामिल होने से सीमांचल में ‘भय की राजनीति से विकास की राजनीति’ में बदलाव आएगा. (इनपुट्स भाषा)
एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी: दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा उजागर कर दिया. सीट बंटवारे के दौरान उनके मूल्य और इरादे स्पष्ट हो गए. यह गठबंधन बिहार के भविष्य में सकारात्मक योगदान नहीं दे सकता.
नीतीश कुमार ही सीएम कैंडिडेट, सुनिए मांझी का जवाब
दुकान दुकान चंदा मांगकर चुनाव लड़ते हैं कटिहार के अशोक भगत
चुनाव का चस्का भी गजब है. पल्ले कुछ भी न हो तब भी 'धरतीपकड़' मैदान में उतर ही आते हैं. ऐसे ही एक 'धरतीपकड़' हैं कटिहार के अशोक भगत. कटिहार में पिछले कई सालों से वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. वे लोगों से चंदा मांगकर वॉर्ड से लेकर उपराष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं. भगत फिर एक बार नॉमिनेशन कर चुनाव लड़ने के लिए दुकान-दुकान जा कर चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं. (इनपुट्स- श्याम कुमार राम)
नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे अमित शाह
नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह भी मुख्यमंत्री आवास में हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात में एनडीए की भावी रणनीति पर चर्चा होगी.
शाह सारण में रैली को करेंगे संबोधित
बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सारण जिले में एक जनसभा और पटना में बुद्धिजीवियों की बैठक को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने दी. भाजपा नेताओं के अनुसार, शाह ने बृहस्पतिवार रात पटना में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘गृह मंत्री दिन में सारण जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में अमनौर और तरैया विधानसभा क्षेत्रों में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों की सभा को भी संबोधित करेंगे.’’ऐसा माना जा रहा है कि शाह के इस दौरे का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजग की चुनावी तैयारियों को धार देना है.
महागठबंधन पर संजय झा
निर्वाचन आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक बुलायी
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों के प्रमुखों की समिति की बैठक बुलाई है. बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.
आगामी बिहार चुनावों के दौरान प्रत्येक कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा सक्रिय और निवारक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समिति उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा गुप्त व्यय को रोकने की रणनीति पर चर्चा करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रभावी कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच आर्थिक अपराधों की खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और सहयोग को भी बेहतर बनाया जा सकेगा.
अंतरराज्यीय सीमाओं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जरिए तस्करी के सामान, मादक पदार्थ, शराब और नकली मुद्रा सहित नकदी की आवाजाही को रोकने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
बुर्का पहनने वाली महिलाओं पर टीएन शेषन के दिशानिर्देश लागू होंगे
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 'पर्दानशीं' (बुर्का पहनने वाली) महिलाओं के संबंध में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के 1994 के फैसले को बिहार विधानसभा चुनाव में लागू करने का निर्णय लिया है. 'राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव (1994) महिला मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में विशेष सुविधाएं' वाले ईसीआई आदेश का हवाला देते हुए आयोग ने जोर दिया कि बिहार में पर्दानशीं महिलाओं के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के 1994 के निर्णयों को लागू किया जा रहा है. 1994 में टीएन शेषन ने विशेष दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि वे ऐसी संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हुए ऐसी व्यवस्थाएं करें, ताकि महिलाएं बिना किसी डर या पहचान संबंधी चुनौतियों के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.
वजीरगंज से कांग्रेस ने बेटे का टिकट काटकर पिता को टिकट दिया
कांग्रेस ने शशि शेखर सिंह की जगह अवधेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस के बड़े नेता हैं। मंत्री रहे हैं. 2015 में वे वजीरगंज से चुनाव जीते थे. 2020 में पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे शशि शेखर सिंह को उम्मीदवार बनाया, वे चुनाव हार गए. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को 70 हजार 713 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार शशि शेखर सिंह 48 हजार 283 वोट ही पा सके.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी राजद में शामिल
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ गुरुवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए, जिससे पार्टी के बिहार चुनाव प्रचार में स्टार पावर का तड़का लग गया.
उनके औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले ही, बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंदा यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. ताजा घटनाक्रम से संकेत मिलता है कि राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे, न कि उनकी पत्नी. हालांकि यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि दोनों में से कौन चुनाव लड़ेगा.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दंपति का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने अपना चुनावी वादा दोहराते हुए कहा, "हमने जनता से वादा किया है कि 14 नवंबर के बाद, जब हम सरकार बनाएंगे, तो हम हर उस घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का कानून बनाएंगे, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है. हमने यह वादा किया है और इसे पूरा करेंगे."
राघोपुर में तेजस्वी यादव को तीसरे नंबर पर धकेल देंगे: प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को दावा किया कि वे राघोपुर से इस विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव को तीसरे नंबर पर धकेल देंगे.उन्होंने महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे खींचतान के बारे में कहा कि महागठबंधन को तो पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि वीआईपी के मुकेश सहनी उनके साथ हैं या नहीं. बिना एक भी सीट पर चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा किए, उन्होंने डिप्टी सीएम बनने का दावा कर दिया है. मूल बात यह है कि इस बार महागठबंधन ने खुलकर करोड़ों रुपए में टिकटों की बिक्री की है. कई जगहों पर महागठबंधन के दो-दो दलों ने उम्मीदवार दे दिए हैं.
प्रशांत किशोर ने खुद के राघोपुर से चुनाव न लड़ने के फैसले को पार्टी का फैसला बताते हुए कहा कि पार्टी का कहना है कि इससे जन सुराज के शेष उम्मीदवारों को मदद हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार मिलकर भी हमें नहीं डरा सकता है. आप देखिएगा, राघोपुर में उनको तीसरे नंबर पर धकेल देंगे.
मुख्यमंत्री का फैसला बाद में होगा : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के सहयोगी दल बिहार विधानसभा चुनाव जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों द्वारा लिया जाएगा.
शाह ने नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का एक प्रमुख समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष की राजनीति हमेशा कांग्रेस विरोधी रही है और वह जेपी आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
वीआईपी राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद रुकी: सूत्र
सीट बंटवारे को लेकर कई दिन की बातचीत के बाद मुकेश सहनी की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बृहस्पतिवार को ‘महागठबंधन’ से लगभग अलग हो गई थी, लेकिन शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उसे रोक लिया गया. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.
सूत्र ने बताया कि सहनी ‘महागठबंधन’ में उचित स्थान न दिए जाने से नाराज थे और उन्होंने लगभग नाता तोड़ लिया था. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में वीआईपी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.
सूत्र ने बताया कि सहनी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से संपर्क किया. भट्टाचार्य ने इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से इस मुद्दे पर संपर्क किया और इस बात पर जोर दिया कि वीआईपी को समायोजित किया जाना चाहिए.
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने इस मामले पर राजद के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की और सहनी से भी बात की.उन्होंने कहा कि इस हस्तक्षेप के बाद वीआईपी प्रमुख ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर ‘महागठबंधन’ में बने रहने की प्रतिबद्धता जताई.
पत्र में वीआईपी प्रमुख ने कहा कि उन्हें निश्चित संख्या में सीट दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, जो पूरा नहीं किया गया. सूत्र के मुताबिक, उन्होंने कहा कि संख्या मायने नहीं रखती, क्योंकि वे विचारधारा के कारण गठबंधन का हिस्सा हैं और सांप्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. सहनी बिहार में निषाद समुदाय के नेता हैं, जो राज्य की आबादी का लगभग 2.5 प्रतिशत है.
राजद नेता सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल
लोकसभा के पूर्व सदस्य और बिहार विधानसभा की जोकीहाट सीट से चार बार के विधायक रहे सरफराज आलम बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. आलम सीमांचल क्षेत्र के दिवंगत राजद नेता तस्लीम उद्दीन के बेटे हैं.