बिहार विधानसभा चुनाव में आज से प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. छठ महापर्व के समापन के साथ ही अब राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है. पटना में आज महागठबंधन की तरफ से साझा चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया. 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक घोषणापत्र को जारी करते वक्त तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सहयोगी दलों नेता मंच पर मौजूद रहे. इनमें इनमें वीआईपी से मुकेश सहनी, कांग्रेस से मदन मोहन झा, आईआईपी से आईपी गुप्ता, माले से दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीआई से रामनरेश पांडे मंच पर मौजूदगी देखी गई. महागठबंधन के घोषणापत्र में 20 महीने के अंदर परिवार के हर सदस्य को नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली, जीविका CM दीदियों को नियमित करने और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने सहित कई बड़े वादे किए गए हैं.
इसके साथ ही सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने आज से राज्यभर में अपनी-अपनी सभाओं और जनसभाओं की शुरुआत कर दी है. पहले चरण के मतदान में अब केवल 10 दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवार और दल दोनों ही मतदाताओं तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए 30 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है, जिसका शीर्षक "विकसित बिहार"होगा. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छठ पूजा के बाद शुरू हुआ यह चरण चुनाव प्रचार का निर्णायक दौर साबित होगा, जहां नेताओं की भाषा और वादे दोनों पर जनता की नजर रहेगी.
LIVE UPDATES
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय महागठबंधन घोषणापत्र को लेकर तेजस्वी पर बरसे
महागठबंधन ने बिहार चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "आज 'घमंडिया' गठबंधन ने अपना घोषणापत्र लॉन्च किया है. तेजस्वी यादव कहते हैं कि हम बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे, जो व्यक्ति खुद भ्रष्ट है और विभिन्न घोटालों का दोषी है, वह कैसे कह सकता है कि वह बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगा? 15 साल के 'जंगल राज' के दौरान, कई घोटाले, अपराध और नफरत थी... राजद सरकार ने हमेशा बिहार को विकास से दूर रखा है... आप बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं..."
भाजपा नेता ने महागठबंधन के घोषणापत्र को बताया झूठ का पुलिंदा
महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने पर भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा, "महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है...जिन लोगों के शासन में बिहार में महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं, वे अब माई-बहिन मान योजना की बात कर रहे हैं, जो लोग 9वीं में फेल हो गए थे, वे अब बिहार के विजन पर बोल रहे हैं."
साथ ही कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव 1990-2005 तक का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कौन सा घोषणापत्र लागू किया गया है? बिहार चुनाव में जनता राजद को वोट नहीं देगी.
इरादा नेक तो सब मुमकिन है: पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पटना में महिलाएं और व्यापारी खुद को सुरक्षित नहीं समझते हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं है. साथ ही महागठबंधन द्वारा बिहार चुनाव2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने पर उन्होंने कहा कि अगर इरादा नेक हो, तो सब कुछ मुमकिन है.
लोगों के बीच से मुद्दे उठाए गए हैं जिन्हें मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है – चित्रा बाथम
हम लोग झूठे और टूटे-फूटे वादे नहीं करते : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के साझा घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि सृजन घोटाले वाले बालिका गृह कांड वाले को बिहार की जनता सबक सिखाएगी, वक्फ बोर्ड बिल पर रोक लगाएंगे. हम लोग झूठे और टूटे-फूटे वादे नहीं करते हैं. पहले अपना तो हिसाब दें कि वो लोग जो घोषणा किए हैं, वो कहां से लाएंगे. जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं उस परिवार में हम लोग मिलकर देंगे. ये होने वाला है कि इसमें किसी को असमंजस की स्थिति नहीं रखनी चाहिए.
बीजेपी के नेताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश जी को पुतला बना रखा है- तेजस्वी यादव
बिहार की जनता नौकरी-रोजगार वाली सरकार चाहती है: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के साझा घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि हमें बिहार बनाने का काम करना है, उनको केवल बिहार कब्जाने का काम करना है. इनकी छल कपट की जो नीति है, उसे इस बार बिहार की जनता नहीं चलने देगी. हम अधिकारियों से विनम्र आग्रह करते हैं कि ईमानदारी से काम करिएगा, छल कपट चलने वाला नहीं है. बिहार की जनता बेताब है, बेकरार है, सत्ता परिवर्तन को लेकर मौका 6 तारीख और 11 तारीख को बिहार की जनता को मिलेगा. इस बार बिहार की जनता मौका नहीं चूकेगी, बिहार की जनता इस बार नौकरी, रोजगार वाली सरकार चाहती है, पढ़ाई, दवाई वाली सरकार चाहती है.
बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के साझा घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है. हमें प्रण को प्राण खोकर भी पूरा करने पड़े तो हम अपने प्रण को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बिहारी ठान लेता है तो उसको पूरा करता है, हम सब लोग नौजवान हैं, बिहार को अव्वल राज्यों में हम देखना चाहते हैं, विकसित बिहार देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं जो हम हरगिज नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति रखता हूं, लेकिन कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने, भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश को पुतला बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने साफ कहा कि विधायक तय करेंगे कि एनडीए का सीएम कौन होगा. हम लोग पहले भी कहते रहे हैं कि नीतीश का इस्तेमाल बीजेपी के लोग कर रहे हैं, चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश को सीएम नहीं बनाएगी. हमने साझा रूप से इंडिया गठबंधन के सीएम का चेहरा घोषित किया है, लेकिन आज तक एनडीए की ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि एनडीए का चेहरा कौन होगा.
बिहार की जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी- तेजस्वी यादव
'NDA की तरफ से घोषणा नहीं हुई है कि NDA का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा'- तेजस्वी यादव
महागठबंधन के घोषणापत्र में ये बड़े ऐलान
1. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा.
2. हमारी सरकार युवकों को नौकरी देने के अपने संकल्प पर अमल करते हुए 20 महीने में शीघ्र नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर देगी.
3. सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उनका वेतन 30,000 रुपये प्रतिमाह सुनिश्चित किया जाएगा.
4. जीविका दीदियों के द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा और दो वर्षों तक बिना ब्याज का ऋण प्रदान किया जाएगा. जीविका केंद्र की दीदीयों को उनके कार्य के निष्पादन के लिए हर महीने 2,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा.
5. इसके अतिरिक्त, जीविका केंद्र के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय प्रदान किया जाएगा.
6. सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा.
7. आईटी पार्क, स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ), डेयरी-वेस्ड इंडस्ट्रीज, एग्रो-वेस्ड इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, टेलिकम्यूनिकेशन और पर्यटन के क्षेत्रों में कौशल-आधारित रोज़गार का सृजन किया जाएगा.
8. 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी
9. माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाएगी.
10. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए दी जाएगी और इसमें हर साल 200 रुपए की वृद्धि की जाएगी.
11. 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
12. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी
महागठबंधन के घोषणापत्र में ये बड़े वादे
20 महीने के अंदर परिवार के हर सदस्य को नौकरी
जीविका CM दीदियों को नियमित किया जाएगा. जीविका कैडर की दीदियों को 2000 रूपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा. कैडर के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव को भी मानदेय दिया जाएगा.
200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी
महागठबंधन ने जारी किया साझा घोषणापत्र
बिहार चुनाव2025 के लिए महागठबंधन ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.
थोड़ी देर में लागू होगा महागठबंधन का साझा घोषणापत्र
महागठबंधन का साझा घोषणापत्र जारी करने के लिए तेजस्वी यादव समेत सभी नेता मंच पर पहुंचे. इनमें वीआईपी से मुकेश सहनी, कांग्रेस से मदन मोहन झा, आईआईपी से आईपी गुप्ता, माले से दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीआई से रामनरेश पांडे मंच पर मौजूद हैं.
प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 2 वोटर एनरोलमेंट पर 3 दिन में मांगा जवाब
नोटिस के मुताबिक प्रशांत किशोर का नाम रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है, जो सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहीं उनका नाम कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी दर्ज है.
बिहार चुनाव के लिए एनडीए 30 अक्टूबर को जारी कर सकता है मेनिफेस्टो: सूत्र
बिहार चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए 30 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है, जिसका शीर्षक "विकसित बिहार"होगा.
हर घर में सरकारी नौकरी का वादा करेगी महागठबंधन
जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है उस घर में सरकारी नौकरी देने का वादा तेजस्वी यादव पहले ही कर चुके हैं. इसके अलावा जीविका दीदी को 30000 रुपए प्रति माह की सरकारी नौकरी और जीविका दीदी का लोन माफ़ करने का ऐलान भी पहले ही हो चुका है. हर महिला के खाते में प्रति माह 2500 रुपए देने के लिए महागठबंधन की ओर से फॉर्म भी भरवाए गए हैं.महागठबंधन की सहयोगी CPIML ने अपना एक अलग घोषणा पत्र भी जारी किया है.
आज शाम 4.30 बजे महागठबंधन जारी करेगा घोषणा पत्र
महागठबंधन की तरफ से मंगलवार शाम 4.30 बजे घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. महागठबंधन के घोषणा पत्र का नारा होगा बदलो सरकार , बदलो बिहार, सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय. फ़िलहाल 136 प्रखंडों में कोई डिग्री कॉलेज नहीं है , उन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज का वादा किया गया है. ताड़ी पर लगा प्रतिबंध हटाने का वादा भी किया जाएगा. शराबबंदी क़ानून को बेहतर तरीके से लागू करने का वादा भी किया जा सकता है.
छठ के बाद प्रवासी बिहारी वापस ना जाए: राजद
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि बिहार में बेरोजगारी का दर्द सबसे ज्यादा वह ग़रीब लोग सहते हैं जिन्हें अपने परिवार का पेट पालने के लिए बिहार के बाहर रहना पड़ता है! आपको इस बार छठ का प्रसाद और ठेकुआ खाकर दूसरे राज्यों में वापस नहीं जाना है बल्कि अपना कीमती वोट डालकर आपको पलायन करने पर मजबूर करने वाली NDA को सजा देकर और तेजस्वी सरकार बनाकर यहीं सरकारी नौकरी, रोजगार पाने के लिए रुक जाना है!
बिहार चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री, इस दिन मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सभा
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है. राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार में चुनावी सभा करने वाले हैं। राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जानकारी दी.
राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी इस दिन दो जगहों मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे.
बिहार चुनाव में भ्रष्ट और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को न करें वोट : आरके सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह (आरके सिंह) ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर बिहार चुनाव को लेकर एक संदेश भी दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आप सबसे ईमानदार उम्मीदवार को वोट करें. अगर सारे उम्मीदवार भ्रष्ट हैं या अपराधी हैं तो आप अपना वोट नोटा को दें.
उन्होंने कहा कि अभी राजद और कांग्रेस गठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. तेजस्वी यादव, जो कि बहुत कम पढ़े-लिखे हैं, ऐसे में प्रदेश का कैसे नेतृत्व करेंगे, क्योंकि उसके लिए मुख्यमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है?














