कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता... लालू यादव ने मोतिहारी से भरी हुंकार

मोतिहारी में लालू यादव ने कहा कि कल्यानपुर से राजद विधायक मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है. लालू यादव ने दावा किया कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को जोरों पर है. राजनीतिक पार्टी अभी से ही जनता से वादे पर वादे कर रही है. सियासत के धुरंधर लालू यादव भी इस चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और 'माई बहिन योजना' को पूरा करने का वादा किया है.

मोतिहारी के कल्यानपुर से राजद विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो राजद विधायक मनोज यादव के पिता यमुना यादव ने कई योजनाओं की मांग की थी, जिन्हें उन्होंने पूरा किया था. अब कल्यानपुर से राजद विधायक मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है. लालू यादव ने दावा किया कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है.

Advertisement

दिल्ली के नतीजों के बाद अब सारी नजरें बिहार पर टिकी हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद दिल्ली में जीत से BJP के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. अब  महागठबंधन के एकजुटता का टेस्ट अब बिहार में होगा. इधर, लालू यादव दावा कर रहे हैं कि उनके रहते बीजेपी नहीं जीत सकती.

Advertisement

नालंदा में जनता ने लालू ने किया था ये वादा

इससे पहले भी बिहार के नालंदा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि था कि हम लोग जो बोलते हैं, वो करते हैं. हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार आती है तो महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए डालेंगे. साथ ही लोगों को फ्री बिजली भी दी जाएगी. ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना सिर झुकाएगा. जो कहते हैं वही करते हैं.

Advertisement

पंकज वर्मा की रिपोर्ट
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan On Death Threats: पहली बार सलमान खान ने Lawrence Bishnoi की धमकियों पर ऐसी बात कही