तेज प्रताप की पार्टी के पोस्टर में लालू-राबड़ी की फोटो क्यों नहीं? जनशक्ति जनता दल नेता ने बताई वजह

तेज प्रताप यादव ने पार्टी को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद एक पोस्टर भी साझा किया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस पोस्टर में उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर डॉ. अंबेडकर की तस्वीर को जगह दी है लेकिन इस पोस्टर में उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी को ही जगह नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के पोस्टर में लालू-राबड़ी की तस्वीर नहीं है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जन शक्ति जनता दल की घोषणा की, जिसमें वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
  • उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैकबोर्ड बताया गया है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे पंजीकृत नहीं किया.
  • तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के पोस्टर पर लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों नहीं लगाई गई?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Tej Pratap Yadav Party Poster: कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वाली तस्वीर सामने आने के बाद RJD और लालू परिवार से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की. लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप की नई पार्टी का नाम 'जन शक्ति जनता दल' है. बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर 'जन शक्ति जनता दल' का पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद को ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष' के रूप में दिखाया है तथा चुनाव चिह्न के रूप में ‘ब्लैकबोर्ड' को दर्शाया है.

हालांकि, निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब तक इस नाम की किसी पार्टी के पंजीकरण और उसे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने की कोई जानकारी नहीं है. तेज प्रताप की पार्टी की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हुई कि उनकी पार्टी के पोस्टर पर लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों नहीं है?

तेज प्रताप की पार्टी के पोस्टर में लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों नहीं?

शनिवार को इस बात की जानकारी जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुद दी. तेज प्रताप ने कहा, "मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं. मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूँ? वे राजद में हैं. यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है. पार्टी नेताओं की तस्वीरें लगी हैं."


तेजस्वी के होर्डिंग्स में भी नहीं है लालू-राबड़ी की तस्वीरः तेज प्रताप

इसके बाद तेज प्रताप ने मीडिया से तेजस्वी यादव के होर्डिंग्स में माता-पिता की तस्वीर नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के होर्डिंग्स भी लगे हैं, उनमें माता-पिता की तस्वीरें भी नहीं हैं. मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूँ, और वे मेरे दिल में हैं. आज होर्डिंग पर तस्वीर लगाई जा सकती है और कल हटा दी जा सकती है... तेजस्वी यादव के होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं, जाकर जयचंद से पूछो... कि तेजस्वी के होर्डिंग में पार्टी के संस्थापक की तस्वीर क्यों नहीं लगाई गई."

यह भी पढ़ें - नई पार्टी, ब्लैक बोर्ड निशान, पोस्टर से लालू-राबड़ी गायब... तेजप्रताप बिहार चुनाव में किसे देंगे टेंशन?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final में Shubman Gill करेंगे बड़ा प्रदर्शन? | Kapil Dev | India Vs Pakistan