- कोबरा के डंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वह सांपों के संरक्षण में विशेषज्ञ था.
- जेपी यादव, जिन्हें सर्प मित्र कहा जाता था, ने सैकड़ों सांपों को बचाने का कार्य किया था
- यादव को एक जहरीले सांप के रेस्क्यू के दौरान डंस लिया गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई
- स्थानीय लोग उन्हें एक प्राकृतिक योद्धा मानते हैं, जिनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा
सांप को कितना भी दूध पिलाओ पर वो जहर ही उगलता है और मौका मिलते ही वो आपको डसेगा जरुर. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति जो सांपों को बचाने में विशेषज्ञ था, उसे एक जहरीले कोबरा ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जेपी यादव, जिन्हें 'सर्प मित्र' के नाम से जाना जाता था, ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों सांपों को बचाया था, लेकिन एक सांप ने उनकी जान ले ली.
राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर पंचायत निवासी जे.पी. यादव वर्षों से सांपों को बचाने और उनकी रक्षा करने के कार्य में लगे थे. आज एक रेस्क्यू के दौरान सांप काटने से अपनी जान गंवा बैठे. बताया जा रहा है कि गांव के ही दुकानदार राजन कुमार के गोदाम मे जहरीले सांप की खबर मिली. इसके बाद जे.पी यादव को खबर दी गई और बिना सेफ्टी के इन्होने सांप को बाहर तो निकाल लिया. लेकिन इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया.
जब जे.पी यादव को सांप ने काट लिया को उन्होंने नजरअंदाज किया और सांप को डब्बे मे रखना चाह रहे थे. इसी दौरान इनकी हालत बिगरने लगे और वहीं पर गीर गए. लोंगो ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया. लेतिन देर हो चुकी थी.
गांव के लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक मौत नहीं, एक प्राकृतिक योद्धा की विदाई है. उनका समर्पण, साहस और सेवा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा. जेपी यादव कई गांव में सांप को बचाया था. साथ ही वे कई लोगों की जान बचा चुके हैं.