कोबरा के डंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वह सांपों के संरक्षण में विशेषज्ञ था. जेपी यादव, जिन्हें सर्प मित्र कहा जाता था, ने सैकड़ों सांपों को बचाने का कार्य किया था यादव को एक जहरीले सांप के रेस्क्यू के दौरान डंस लिया गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई स्थानीय लोग उन्हें एक प्राकृतिक योद्धा मानते हैं, जिनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा