जीतन राम मांझी ने बिहार के मधुमक्खी पालकों को दी बड़ी सौगात, 210 लाभुकों को मिला मधुमक्खी पालन किट

केंद्रीय मंत्री बिहार के गया स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े और लाभुकों के बीच टूल किट का वितरण किया. बताया गया कि 'हनी मिशन' के तहत सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 110 लाभुकों को टूल किट दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गया:

बिहार में 'हनी मिशन' को गति देने की दिशा में कार्य करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य के पांच जिलों के मधुमक्खी पालकों को रविवार को किट प्रदान किए. खादी एवं ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत बिहार के पांच जिलों के कुल 210 मधुमक्खी पालकों को 2,100 मधुमक्खी बॉक्स, मधुमक्खी परिवार और टूल किट मुहैया कराए गए.

केंद्रीय मंत्री बिहार के गया स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े और लाभुकों के बीच टूल किट का वितरण किया. बताया गया कि 'हनी मिशन' के तहत सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 110 लाभुकों को टूल किट दिया गया, जबकि बांका में 30, बेगूसराय और खगड़िया जिले में 25-25 और औरंगाबाद में कुल 20 लाभुकों को टूल किट दिया गया.

जीतन राम मांझी ने कहा कि देश भर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए नए रोजगार का सृजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत वितरित किए जा रहे विभिन्न टूल किटों के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां स्व-रोजगार स्थापित कर बेरोजगारी दूर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में हनी मिशन कैसे क्रांति की शक्ल ले, इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार निरंतर काम कर रही हैं. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पूर्वी क्षेत्र) और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, पटना के निदेशक डॉ. एम. एच. मेवाती भी केंद्रीय मंत्री के साथ उपस्थित रहे.

Featured Video Of The Day
Banke Bihari Mandir: मंदिर का खजाना, CBI जांच की मांग ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon