Jhajha Elections 2025: जेडीयू के दामोदर रावत ने भारी मतों से जीती झाझा सीट

झाझा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. प्रमुख मुकाबला जदयू और राजद के बीच रहा. राजद ने जय प्रकाश नारायण यादव को, जदयू ने दामोदर रावत को और जन स्वराज पार्टी ने नीलेंदु दत्त मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jhajha Assembly Elections 2025: 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किया जाएंगे.

Jhajha Assembly Elections 2025: झाझा विधानसभा सीट बिहार के जमुई जिले के अंतर्गत आती है और ये सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दामोदर रावत ने भारी मतों से जीती है. RJD के जय प्रकाश नारायण यादव दूसरे स्थान पर रहे. झाझा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. प्रमुख मुकाबला जदयू और राजद के बीच में था.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: सिकंदरा विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें, HAM उम्मीदवार के सामने चुनौती

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में झाझा निर्वाचन क्षेत्र में 3,16,049 मतदाता थे. इनमें से 1,67,003 पुरुष और 1,49,044 महिला मतदाता थी.

झाझा विधानसभा क्षेत्र में कब कौन-कौन जीता

सालविजेता
2020दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2015रवीन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी)
2010दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2005दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2000दामोदर रावत (समता पार्टी)
1995रवीन्द्र यादव (कांग्रेस)
1990शिव नंदन झा (जनता दल)
1985शिव नंदन प्रसाद यादव (कांग्रेस)
1980शिव नंदन प्रसाद यादव (कांग्रेस)

झाझा सीट पर दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होने है. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किया जाएंगे.

Featured Video Of The Day
C. V. Ananda Bose EXCLUSIVE: Bengal में SIR क्यों है जरुरी, बंगाल के राज्यपाल ने बताया | Mic On Hai