जनसुराज वर्चुअल पार्टी है...जदयू नेता मनीष वर्मा ने PK पर बोला हमला, जानिए नीतीश की सेहत पर क्या कहा

कटिहार में जदयू कार्यकर्ताओं और एनडीए नेताओं के साथ संगठनात्मक समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता में वर्मा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटिहार:

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने अपने तीन दिवसीय कटिहार दौरे के दौरान प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रशांत किशोर को सोशल मीडिया का कलाकार बताते हुए कहा कि जन सुराज सिर्फ वर्चुअल दुनिया में माहौल बनाने वाली पार्टी है, जिसका जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है. वर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर की राजनीति केवल सोशल मीडिया तक सीमित है और उनकी पार्टी में कोई ठोस नेतृत्व या संगठन नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जन सुराज में शामिल लोग “भाड़े पर लाए गए” हैं.

कटिहार में जदयू कार्यकर्ताओं और एनडीए नेताओं के साथ संगठनात्मक समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता में वर्मा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को चुनावी मुद्दा बनाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके पूरे बिहार के दौरे इसकी गवाही देते हैं. वर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेबुनियाद बातों को हवा दे रहे हैं.

कांग्रेस विधायक शकील अहमद द्वारा ट्रांसफर-पोस्टिंग में डी-टैक्स वसूली के आरोपों पर वर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास घोटालों से भरा है और जहां भी उनकी सरकारें हैं, वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वर्मा ने शकील अहमद के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस विषय पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता सब जानती है.

कटिहार दौरे के दौरान वर्मा ने जदयू और एनडीए के जमीनी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल में एनडीए का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा. वर्मा ने कहा कि कटिहार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और कार्यकर्ताओं का उत्साह एनडीए को मजबूती देगा.

ये भी पढ़ें-: मां ने कहां- कुछ दिन रुक जाते बेटा... और बेटे ने कैंसल करवा दिया टिकट, कहानी प्लेन क्रैश में बचे यमन व्यास की

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article