बिहार चुनाव से पहले RJD में बड़े बदलाव की तैयारी, जगदानंद सिंह को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से राजद राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ समाज को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह उनके लिए भी जगह और सम्मान बनाए रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लालू यादव जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह जगदानंद सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से पार्टी जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है.

लालू परिवार के करीबी जगदानंद सिंह राजद के एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. वह राजद की स्थापना काल से ही लालू यादव के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक माना जाता है.

जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से राजद राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ समाज को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह उनके लिए भी जगह और सम्मान बनाए रखेंगे. यह कदम पार्टी के लिए अगली पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने और जातीय समीकरण को साधने की एक कोशिश है.

BJP ने इसे चुनाव से पहले राजद की चुनावी चाल बताई है. बीजेपी के तरफ से तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा गया है कि अब तेज प्रताप के बाद लालू यादव को भी पार्टी से साइड लाइन करने की तैयारी तेजस्वी यादव ने बना ली है.

अब देखना होगा कि अगर जगदानंद सिंह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमाई संभालते हैं तो इसका राजद को क्या फायदा आने वाले चुनाव में मिलता है? जगदानंद सिंह लालू के बेहद करीबी और राजद के कद्दावर नेता हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव भी इस फैसले पर अपनी सहमति जाता चुके हैं. लालू यादव आने वाले चुनाव में अपने स्वास्थ्य के कारण चुनाव प्रचार में ज्यादा शामिल नहीं हो सकते.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि अब इंतजार का समय नहीं है. अब क्षेत्र में जाने की जरूरत है, जो पार्टी के लिए काम करेगा जो जानता के बीच रहेगा उसे पार्टी टिकट देगी. जगदानंद सिंह ने पार्टी को बहुत आगे बढ़ाया. कर्पूरी ठाकुर को गाली किसने दिया किसने हटाया? रात दिन तेजस्वी यादव मेहनत करते है. पार्टी को खड़ा किया है. मै उन्हें धन्यवाद देता हूं. तेजस्वी यादव को हर हालत में सीएम बनाना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India का Moon Mission, ISRO का 2040 तक 103 Satellites और Moon पर Human Landing का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article