बिहार: पति की मौत के कुछ ही घंटे के बाद पत्नी की भी हुई मौत, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की मौत के कुछ ही घंटों के बाद 70 साल की उनकी पत्नी सुशीला देवी की भी मौत हो गयी. एनडीटीवी के लिए समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समस्तीपुर:

सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ जीने-मरने का वादा तो सभी करते हैं.  सबकी इच्छा भी होती है, लेकिन ऐसा किसी-किसी का ही होता है. कुछ ऐसा ही बिहार के समस्तीपुर जिले में देखने को मिला है, जहां पर वृद्ध पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. घर से दोनों की अर्थी साथ-साथ उठीं. वहीं, अब पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत अंदौर गांव में एक बुजुर्ग दंपती ने एक साथ दम तोड़ दिया. पहले पति की मौत हुई. उसके बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोग अवाक रह गये. कुछ देर बाद ही सैकड़ों ग्रामीणों की मृतक के दरवाजे पर भीड़ लग गयी. वहीं दिनभर लोगों में पति-पत्नी की एक साथ निधन पर चर्चा होती रही. 

बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की अचानक हृदयगति रुकने से मौत होने के बाद 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने भी आधे घंटे के अंदर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi
Topics mentioned in this article