मजनुआ ना डरे ला पुलिस... बेगूसराय थाने में पुलिसवालों के सामने युवती ने बनाई रील, वायरल हुआ VIDEO

वायरल वीडियो बेगूसराय जिले के बखरी थाना का बताया जा रहा है, जहां एक युवती रील बना रही है और पुलिसकर्मी भी गाने के मजे ले रहे हैं. (संतोष प्रसाद की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थाना परिसर में भोजपुरी गानों पर रील
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में एक युवती ने थाना परिसर में भोजपुरी गानों पर रील बनाई है, जो अब वायरल हो रही है. इस वीडियो में युवती थाना परिसर में भोजपुरी गाने के धुन पर डांस करती दिख रही है. यह वीडियो पुलिस व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है, क्योंकि यह सवाल उठाती है कि थाना परिसर में ऐसी गतिविधियों को कैसे अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने इस वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जो यह पता लगाने के लिए कि यह वीडियो कैसे बनाया गया?

यह वायरल वीडियो बेगूसराय जिले के बखरी थाना का बताया जा रहा है, जहां एक युवती रील बना रही है और पुलिसकर्मी भी इसका मजा ले रहे हैं. बिहार के डीजीपी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मी और पुलिस संसाधनों के साथ रील बनाना सख्त मना है. बावजूद इसके थाना परिसर में युवती सरेआम रील बना रही है. थाने के अंदर घुसकर युवती रील बना रही है.

वायरल वीडियो को लेकर एसपी मनीष ने कहा कि 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर बखरी थाना में एक युवती का रील बनते वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच कराई गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि 1 साल पहले यह वीडियो बनाया गया था जो अब वायरल हो रहा है. युवती बखरी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है. इस मामले को लेकर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 
पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor