लखटकिया आम की सुरक्षा में सीसीटीवी फुटेज से लेकर ऊंची-ऊंची दीवारे, देखने वालों की उमड़ रही भीड़

आसपास के लोगों में इस बात को लेकर खासा उत्साह है कि उनके शहर में ही एक ऐसा आम का पेड़ है जिसके फल की कीमत लाखों में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के कटिहार में जापानी मियाजाकी आम की धूम
कटिहार:

ऊंची-ऊंची दीवारें, सुरक्षा में तैनात लोग और सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटें की निगरानी... इतनी व्यवस्था किसी ज्वेलरी के शोरूम की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि एक आम के पेड़ की सुरक्षा के लिए लगाई गई है. और भाई हो भी क्यों ना जब वो आम दुनिया का सबसे महंगे आमों में से एक हो तो इसकी सुरक्षा में इतना तामझाम लगाना तो लाजमी सी बात है. ये कहानी है कटिहार की. और इस आम की प्रजाति का नाम है जापानी मियाजाकी. इसकी प्रति किलो की कीमत लाखों में है. 

फिलहाल कटिहार के बरमसिया मोहल्ले के राजन यादव के घर के आंगन में जापानी मियाजाकी आम होने की चर्चा है. सीसीटीवी और ऊंचे दीवारों के बीच इस आम के पेड़ को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. आम पेड़ के मालिक भी चाहते हैं की सरकारी विभाग के तरफ से इस आम की जांच हो ताकि उनको इस का अच्छे मूल्य मिलने के साथ-साथ अन्य किसानों को भी इसके लाभ मिल सके. हालांकि, ये आम जापानी मियाजाकी ही है, इसकी पुष्टि होना बाकी है. 

दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग

राजन यादव ने बताया है कि इस आम के बारे में जैसे जैसे और लोगों को पता चल रहा है. वो वैसे ही इसे देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हर कोई ये जानकर हैरान है कि उनके ही शहर में एक ऐसा आम का पेड़ है जिसकी कीमत सबसे ज्यादा है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर बहस में बोलने से Shashi Tharoor ने का इंकार, Congress की List में नहीं है नाम
Topics mentioned in this article