बिहार में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार स्कूली बच्चों की मौत

बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के पटना जिले के बिहटा इलाके में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार स्‍कूली बच्चों की मौत हो गई. सभी मृतक बच्चे ऑटो में सवार होकर स्कूल से अपने घर लौट रहे थे.  

पुलिस के मुताबिक, एक स्कूल के बच्चे शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद एक ऑटो में सवार होकर वापस कन्हौली गांव जा रहे थे, इसी दौरान बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में चार बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि छह बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया. लोगों ने इस दौरान ट्रक में तोड़फोड़ की और उसमे आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराया. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey के Exam Top करने पर क्या बोले पुलिस इंस्पेक्टर पिता?