बिहार में बेखौफ हुए अपराधी! नित्यानंद राय के बाद अब इस केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली

Bihar Firing: मालिक साहनी केंन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डाक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के मामा है. अभी फिलहाल सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेगूसराय:

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या के बाद, एक और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा पर बेगूसराय में हमला किया गया. अपराधियों ने उनके दुकान पर हमला किया और फिर उन्हें गोली मारी, लेकिन उनकी जान बच गई.

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मंत्री के मामा मालिक सहनी अपने नास्ते और मिठाई दुकान को बंद कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुचे और दुकान पे लगभग आधा दर्जन गोलियां दागी. इस फायरिंग में मालिक सहनी के पैर में दो गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए.

55 वर्षीय मालिक साहनी केंन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डाक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के मामा है. अभी फिलहाल सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

नित्यानंद राय के एक भांजे की मौत 
बिहार के एक गांव में बृहस्पतिवार को नल के पानी को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के एक भांजे की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक की मां और भाई घायल हो गया. नौगछिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने बताया कि भागलपुर से सटे नौगछिया पुलिस जिले के जगतपुर गांव में नल के पानी को लेकर दो भाइयों विश्वजीत और जयजीत के बीच झगड़ा हो गया था.

Advertisement

संतोष प्रसाद के इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
KLF 2025: Bhubaneswar में कलिंगा साहित्य महोत्सव का भव्य आगाज, 3 दिनों तक चलेगा आयोजन