बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में एक दर्दनाक घटना घटी. पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवान, परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई. मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और परमजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल (एसएलआर) से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगी. सूत्रों के अनुसार सोनू को करीब 11 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवानों ने तत्काल परमजीत को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.