बिहार के बोधगया में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 115 दुकानें जलकर खाक

बिहार के बोधगया में एक सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोधगया:

बिहार के बोधगया में एक सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे बाजार की 115 दुकानें जलकर राख हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कुछ एलपीजी सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ जिसके बाद आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना मिलने के बाद भी फायर बिग्रडे देर से घटनास्थल पर पहुंची.

बाजार में एक फूड आउटलेट के संचालक मुहम्मद राजू ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि किसी ने भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं की और सिलेंडर फटने के बाद, यह हमारी दुकानों में और अधिक फैल गई. आग में कुल 115 से 117 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि दमकल की केवल एक गाड़ी यहां पहुंची. गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग ने काफी तबाही मचा दिया था. 

अधिकारियों के मुताबिक आग में 5 से 6 मोटरसाइकिलें भी जल गईं. हालांकि राहत की बात है कि घटना में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की वजहों की अभी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article