चिराग पासवान के करीबी नेता के घर ईडी ने मारा छापा, पटना-दिल्ली-बेंगलुरु में कई ठिकानों पर दबिश

एलजेपी (आर) नेता हुलास पांडेय, बाहुबली और पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई हैं. सुनील पांडे ने पिछले दिनों ही बीजेपी की सदस्यता ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. हुलास पांडे के   पटना, दिल्ली और बेंगलुरु स्थित कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली है. हुलास को लोजपा (R) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का करीबी माना जाता है.

सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई की गई है.

ईडी ने सुबह पटना, दिल्ली और बेंगलुरु में हुलास पांडे के ठिकानों पर छापा मारा. पटना में गोला रोड के आवास पर ईडी की टीम पहुंची. साथ ही दानापुर में भी उनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड मारा.

वहीं बेंगलुरु में भी ईडी की टीम ने हुलास के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि ईडी को हुलास पांडे की संपत्ति से जुड़ी कई नई जानकारियां मिली हैं.

एलजेपी (आर) नेता हुलास पांडेय, बाहुबली और पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई हैं. सुनील पांडे ने पिछले दिनों ही बीजेपी की सदस्यता ली थी. वहीं सुनील पांडे के बेटे ने तरारी उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की है.

Featured Video Of The Day
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने Rahul Gandhi पर क्या कहा?