नीतीश सरकार में कोरोना विस्फोट : दोनों डिप्टी CM, दो अन्य मंत्री मिले COVID पॉज़िटिव

बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही दो अन्य मंत्री भी संक्रमण के शिकार हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins

नीतीश सरकार के दोनों डिप्टी सीएम हुए कोरोना संक्रमित

पटना:

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा, दो मंत्रियों सुनील कुमार (Sunil Kumar), और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है. वहीं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है. राज्य सरकार ने कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए पाबंदियां लागू की हैं.

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. फ़िलहाल अपने पटना निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें. आप सब भी अपना ध्यान रखें."

हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह जानकारी दी थी. रिजवान ने बताया कि मांझी के अलावा, जिन लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट ‘पॉजिटिव' आई है उनमें उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, पुत्रवधू दीपा मांझी और निजी सचिव गणेश पंडित शामिल हैं. 

राजधानी पटना में मंगलवार को कोविड-19 के 565 नए मामले आए और 24 घंटों में आए मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. बिहार में कल कोरोना संक्रमण के कुल 893 केस आए. जिसके बाद नीतीश कुमार सरकार ने रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाने का आदेश दिया, देना पड़ा जो बृहस्पतिवार से लागू होंगी. अधिसूचना के अनुसार, 21 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच तक कर्फ्यू होगा.

VIDEO: बिहार के CM नीतीश ने अपनी उप मुख्यमंत्री के बारे में ऐसा क्या बोला कि 'टीम' को हटाना पड़ा वह अंश...

Advertisement

सरकारी आदेश के मुताबिक, आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने की अनुमति होगी. सरकार और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को उपस्थिति रहने की अनुमति होगी. जिम, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद रहेंगे तथा रेस्त्रां केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.

वीडियो: बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश बनाम डिप्टी CM, मुख्यमंत्री बोले- 'उन्हें समझ नहीं'

Advertisement
Topics mentioned in this article