चिरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट: BJP ने लगाया चौका भाजपा, पिता और पुत्र की जोड़ी चुनाव मैदान में हारी

Chiraia Election Result 2025: चिरैया विधानसभा सीट भाजपा का अभेद्य दुर्ग रही है और राजद यहां पासा पलटने में इस बार भी नाकाम रही. बीजेपी ने यहां जीत का चौका लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chiraia Election Result 2025
चिरैया:

Chiraia Election Result 2025: चिरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो भाजपा के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने 39360 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 90572 वोट मिले और आरजेडी के लक्ष्मी नारायण यादव को 51212 वोट प्राप्त हुए. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अच्छे लाल प्रसाद को 34874 वोट मिले, जो लक्ष्मी नारायण की हार की बड़ी वजह बने. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच माना जा रहा था. भाजपा यहां जीत की हैट्रिक के बाद शानदार तरीके से चौका लगा पाई. भाजपा ने लालबाबू प्रसाद गुप्ता को फिर से चुनाव मैदान में उतारा था. राजद ने लक्ष्मीनारायण यादव को फिर से प्रत्याशी बनाया था. जबकि लक्ष्मी नारायण के पुत्र लालू प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में थे. लक्ष्मीनारायण घोड़ासहन विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.

2008 में  परिसीमन के बाद चिरैया विधानसभा बनी और घोड़ासहन का विलय ढाका में हो गया. चिरैया और पताही को एक कर चिरैया विधानसभा सीट बनी. वर्ष 2010 और 2015 में राजद से चुनाव लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वर्ष 2020 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन वो हार गए. लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव भी चुनाव अखाड़े में हैं.

बिहार चुनाव में कमाल! 27 वोटों से जीत गया ये प्रत्याशी, इन 11 सीटों पर बेहद मामूली अंतर से हार जीत

चिरैया विधानसभा सीट पर वोटिंग कब है
पूर्वी चंपारण की चिरैया विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी थी. तब से चिरैया सीट पर तीन बार चुनाव हुए और तीनों ही बार भाजपा को जीत मिली थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद ने इस सीट पर विजय पताका फहराई थी. उन्होंने राजद के उम्मीदवार अच्छे लाल यादव को हराया था. इस चुनाव में लाल बाबू प्रसाद को 62904 वोट और आरजेडी के अच्छेलाल यादव को 46,030 वोट मिले थे. निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव तीसरी पायदान पर रहे थे. शिवहर लोकसभा सीट का चिरैया विधानसभा सीट हिस्सा है. 

बिहार चुनाव में गजब हो गया! ये प्रत्याशी 73 हजार वोटों से जीता, 13 सीटें जहां 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत 

भाजपा और राजद में सीधा मुकाबला रहा
चिरैया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और राजद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है.चिरैया सीट पर राजपूत, मुसलमान, यादव, भूमिहार और ओबीसी के वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं.  सवर्ण, पिछड़ा और मुस्लिम वोट बैंक का फैक्टर इस सीट से चुनावी नतीजे तय करते हैं.

Advertisement

बीजेपी का गढ़ रही है चिरैया सीट
बिहार विधानसभा चुनाव  2020 में इस सीट से भाजपा को जीत मिली थी. भाजपा उम्मीदवार लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने राजद के अच्छेलाल को पटखनी दी थी.लेकिन बेहद कड़े मुकाबले के बाद भाजपा को जीत मिली थी.

विधानसभा चुनाव 2015
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में भाजपा के लाल बाबू ने आरजेडी उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण यादव को मात्र 4374 वोटों के अंतर से हराया था. बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाजपा के अवनीश कुमार सिंह ने राजद के लक्ष्मी नारायण यादव को हराकर परचम लहराया था. 

Advertisement

चिरैया सीट पर वोटिंग कब
चिरैया सीट पर 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को हुई. फिर मतगणना के बाद नतीजे 14 नवंबर को आए.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Modi-Nitish की 'Super-Hit' जोड़ी, क्या बोला विपक्ष? | Sucherita Kukreti