ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, फिर कार समेत गंगा में जा गिरे, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान

नया चालक होने के कारण चालक ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार गंगा नदी में गिर गई. राहुल और आंशु ने अपनी जान जोखिम में डालकर पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में जनार्दन घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक दंपति अपनी सिटी कार से कहीं जा रहे थे और कार में नया चालक होने के कारण गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया गया. इससे कार बेकाबू होकर सीधे गंगा नदी में जा गिरी.

मौके पर मौजूद दो नाविक राहुल और आंशु ने तत्परता दिखाई और दोनों ने तुरंत नदी में उतरकर कार तक पहुंच बनाई. उन्होंने कार में फंसे पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

नया चालक होने के कारण चालक ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार गंगा नदी में गिर गई. राहुल और आंशु ने अपनी जान जोखिम में डालकर पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. दंपति की पहचान अदित्य प्रकाश और उनकी पत्नी पाटलिपुत्रा निवासी के रूप में हुई हैं.

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के वक्त रात होने के कारण डूबी हुई कार को बाहर नहीं निकाला जा सका. यह हादसा लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ. तेज रफ्तार और असावधानी से गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand में Monsoon और Kanwar Yatra एक साथ, कैसे निपटेगी SDRF? Commandant ने बताया पूरा प्लान