फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके में बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी
- हत्या की वजह चोरी की बिजली जलाने का विरोध करना बताया गया है, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ था
- पुलिस ने बड़े भाई को हत्या के आरोप में नामजद किया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
खगड़िया (बिहार):
बिहार के खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके में रविवार को रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. यहां डुमरी घाट मोहल्ले में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई गोपाल मिस्त्री की लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
घटना के दौरान गोपाल घर में अकेला था. उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई थी. घटना की वजह चोरी की बिजली जलाने का विरोध करना बताई जा रही है.
मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति के बड़े भाई घर में चोरी की बिजली का उपयोग करते हैं. जिसका विरोध करने के कारण मेरे पति को आज पीट-पीटकर मार डाला.
वारदात की सूचना मिलने पर सदर SDPO मुकुल कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. SDPO ने कहा कि बड़े भाई पर अपने ही भाई की हत्या करने का आरोप है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Hindu Attacked In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा... 10 बड़ी घटनाएं | Osman Hadi














