DDLJ स्टाइल में सरसों के खेत में फोटो, ढोल-झाल पर फगुआ.. पंकज त्रिपाठी का नया अंदाज देखिए

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने गांव में बसंत ऋतु का आनंद ले रहे हैं. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गांव में खेतों में घूमते हुए और फगुआ गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव बेलसंड गोपालगंज के बरौली में अपनी दिवंगत मां की बरसी पर गए थे
  • मां की बरसी और पूजा-पाठ में शामिल होने के बाद वे गांव की गलियों और खेतों में घूमते नजर आए
  • बसंत ऋतु के मौसम में खेतों में आनंद लेते हुए पंकज त्रिपाठी ग्रामीणों के साथ फगुआ गाते और थिरकते दिखे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोपालगंज:

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपना वक्त बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपने गांव में बिता रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का पैतृक गांव बेलसंड गोपालगंज के बरौली में है. पंकज त्रिपाठी यहां अपनी दिवंगत मां की बरसी पर आए थे. मां की बरसी और बाकी पूजा पाठ में शामिल होने के बाद पंकज त्रिपाठी अपने गांव की गलियों और खेतों में घूमते नजर आए. 

इस दौरान वो बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर बसंत ऋतु के इस मौसम में खेतों में आनंद लेते हुए भी नजर आए। इस दौरान देर रात वो ग्रामीणों के साथ फगुआ गाते नजर आए. देखा जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी कैसे यहां चैता गाना और फगुआ की धुन पर मजे ले रहे हैं. थिरक रहे है.

पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के बेलसंड गांव के हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है तो फुरसत निकाल कर अपने गांव आते हैं और लोगों से मिलते जुलते हैं. पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वो बसंत ऋतु का आनंद ले रहे हैं. उनका कहना है कि गुलाबी ठंड है, सरसों के फूल खिले हैं और सुंदर माहौल है. उनका ये भी कहना है कि इस जगह से उनके माता-पिता की यादें जुड़ी हुई हैं.

पंकज त्रिपाठी कई बार कह चुके हैं कि वो जमीन से निकले हैं और जमीन उनके अंदर से नहीं निकली है. इसलिए पंकज त्रिपाठी अक्सर अपने गांव आते-जाते रहते हैं. मां की बरसी से जुड़े पूजा-पाठ में शामिल होने के बाद पंकज त्रिपाठी गुरुवार को ही पटना से मुंबई के लिए निकल गए हैं.

Featured Video Of The Day
Sadhvi Prem Baisa की मौत के पीछे कोई साजिश ? Instagram Post की सच्चाई क्या ? | Jodhpur | Rajasthan